THE KAPIL SHARMA SHOW: शो के बंद होने की खबरों पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी सच्चाई

THE KAPIL SHARMA SHOW: शो के बंद होने की खबरों पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी सच्चाई

Tkss:बीते कुछ दिनों से कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’के बंद होने की चर्चाएं हो रही है। हालांकि ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि इस शो से ना जाने कितने लोगों के चेहरे खिल जाते है। वहीं कॉमेजियन शो में यह सबसे पहले नंबर पर है। इस बीच शो के होस्ट ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को चौथा सीजन चल रहा है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। शो’ का चौथा सीजन ऑफ एयर होने वाला है। बीते दिनों खबरें सामने आई थीं कि शो का आखिरी एपिसोड जून में टेलीकास्ट होगा। वहीं शो के जल्द ही बंद होने की खबर ने सभी को चौंका दिया है।

कपिल शर्मा ने शो के ऑफ एयर होने पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अभी तक ये फाइनल नहीं हुआ है। जुलाई में हमें एक लाइव टूर के लिए यूएसए जाना है और फिर हम देखेंगे कि हमें क्या करना है। अभी तो बहुत टाइम है। बता दें कि कपिल शर्मा शो का चौथा सीजन पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ था। ये सीजन काफी सुर्खियों में रहा. कभी विवादों ने हेडलाइंस में जगह बनाई तो कभी गेस्ट बनकर आए स्पेशल गेस्ट्स चर्चा में रहें।

Leave a comment