खुलने जा रहे हैं जेल के दरवाजे, BB में फ्लॉप के बाद अब ये एक्टर लॉक-अप में मचाएगा धमाल!

खुलने जा रहे हैं जेल के दरवाजे, BB में फ्लॉप के बाद अब ये एक्टर लॉक-अप में मचाएगा धमाल!

Kangana Ranaut's entry in her lock-up show: एक बार फिर कंगना रनौत का शो लॉक-अप चर्चाओं में आ गया है। वहीं इस बार एक्ट्रेस के शो में उस शख्स की भी एंट्री होगी जो बिग बॉस में फ्लॉप साबित हुआ। दरअसल कंगना के शो में उमर रियाज ने एंट्री को अभी कंफर्म नहीं किया है, लेकिन अगर उमर लॉक अप का हिस्सा बनते हैं तो कंगना रनौत और उन्हें एक ही शो में देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होगा, क्योंकि कंगना और उमर दोनों का अंदाज काफी धाकड़ है, ऐसे में दोनों के एक शो में होने से शो का एंटरटेनमेंट लेवल बढ़ सकता है।

कौन है उमर रियाज

उमर रियाज एक भारतीय मॉडल और एक्टर है, जिनका जन्म 1 जनवरी 1990 को जम्मू कश्मीर में हुआ। वहीं उमर रियाज बिग बॉस 15 में नजर आए थे जहां कई बार अपने गुस्से और एग्रेसिव बिहेवियर को लेकर भी लोगों के निशाने पर रहे हैं। सलमान खान से भी उन्हें फटकार पड़ी थी। शो में धक्का-मुक्की करने की वजह से उमर को बीच शो से बाहर कर दिया गया था। वहीं अब कंगना रनौत के लॉक-अप शो में उनकी एंट्री हो सकती है।

पहले सीजन की ट्रॉफी मुनव्वर के हाथ

बता दें कि कंगना का लॉक अप शो के पहला सीजन ओटीटी पर ऑन एयर किया गया था। पहले सीजन के विनर मुनव्वर फारुकी बने थे। शो को काफी पसंद किया गया था। बोल्ड कंटेंट की वजह से कंगना के शो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फैंस अब दूसरे सीजन को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं। वैसे आप उमर रियाज को लॉक-अप में देखने के लिए कितना एक्साइटेड हैं?

Leave a comment