
GHKKPM: स्टार प्लस का ‘गुम है किसी के प्यार में’शो में नए-नए ट्विस्ट सामने आ रहे है। अब तक आपने देखा कि सई विराट से शादी करने के लिए मान जाती है, लेकिन अब सई विराट को धोखा देकर सत्या का हाथ थामने जा रही है, ऐसे में विराट ने भी सई को चैलेंज दे दिया है कि सई ऐसा नहीं कर पाएगी।
शो में आया मेजर ट्विस्ट
दरअसल नए प्रोमो के मुताबिक, आने वाले एपिसोड में विराट सई को अपशब्द कहेगा, जिसे सुन सई के होश उड़ जाएंगे. विराट कहेगा- 'तुम्हें जिसके साथ अय्याशी करनी है करो, जैसे जिंदगी जीनी है जियो लेकिन मेरी बेटी सावी को इन सब में मत लाओ। मेरी बेटी को मुझसे दूर लेजाने के बारे में सोचना भी मत।
विराट को छोड़ कर इस शख्स से शादी करेंगी सई
विराट की ये लाइन सुन सई भड़क जाएगी और उसका कॉलर पकड़ कर वह विराट को कहेगी कि 'तुम्हारी ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हुई-अय्याशी? जब इंसान की सोच घटिया होने लगती है ना तो उसे दूसरों की सही हरकत भी खराब लगने लगती है।'
इस पर विराट कहता है कि 'जो तुम इतना उड़ रही हो ना कि सत्या से शादी करूंगी, जाओ करलो कोशिश, लेकिन कर नहीं पाओगी. क्योंकि मैं होने नहीं दूंगा। तुम्हें लौट कर मेरे पास ही आना होगा सई, क्योंकि मुझसे ज्यादा तुम्हें और कोई प्यार नहीं कर पाएगा।'
Leave a comment