
GHKKPM: स्टार प्लस शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) भी काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो की टीआरपी हर हफ्ते में टॉप 5में आती है। शो की बात करें तो इन दिनों विराट सई के पीछे पागलों की तरह घुम रहा है हालांकि सई पनी बेटी को लेकर घर से चली गई है और विराट उसे ढूंढने में लगा है। इसके लिए विराट ने सत्या को उसके बेटे की तबीयत खराब की खबर के बारे में बताने की बात कहता है और सत्या सई को यह बात बता भी देता है जिसके बाद सई विराट के घर पहुंचती है और इसका सामने सबसे पहले पत्रलेखा से होता है।
जिसके बाद दोनों में बहस होते है और सई अपने बेटे से मिलने उसके कमरे में चली जाती है। दरअसल, वीनू अब बेहद बीमार हो जाएगा और सई ही उसका इलाज करेगी। सई और वीनू की बॉन्डिंग डिफरेंट लेवल की रही है। ऐसे में सई और सावी के चले जाने से वीनू फिर से बीमार पड़ने लगेगा। डॉक्टर वीनू का चेकअप करके बताता है कि बच्चे को गहरा सदमा लगा है, जिस वजह से उसकी पुरानी बीमारी ट्रिगर हो रही है।
वहीं आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट, सावी का अपहरण कर लेगा और सई को उसके ठिकाने से बाहर आने के लिए मजबूर कर देगा। सई के पास बाहर आने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है क्योंकि वह विराट पर भरोसा नहीं कर पा रही है। सावी दूसरी तरफ विराट से डर गई है। सावी डरती नजर आएगी, क्योंकि उसने विराट को इस तरह की स्थिति में कभी नहीं देखा। क्या सई अपनी बेटी को सुरक्षित रख पाएगी? क्या विराट अपनी मानसिक शांति वापस पा सकेंगे?
Leave a comment