SHIV THAKARE इस मशहूर एक्ट्रेस को कर रहे है डेट? एक्ट्रेस ने की खुलकर बात

SHIV THAKARE  इस मशहूर एक्ट्रेस को कर रहे है डेट? एक्ट्रेस ने की खुलकर बात

Entertainment: सबसे बड़े रियलिटी बिग बॉस 16 शो के रनरअप शिव ठाकरे (Shiv Thakare) इन दिनों अपने आने वाले एक और रिएलिटी शो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल वह जल्द ही रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 16' (Khatron Ke Khiladi 16) में नजर आने वाले हैं। वहीं, इस बीच एक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, बिग बॉस के मोस्ट एलिजेबल बैचलर ने गर्लफ्रेंड (Shiv Thakare Girlfriend) चुन ली है।

हाल ही में दावा किया जा रहा है कि शिव ठाकरे टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को डेट कर रह हैं। दोनों को कई ईवेंट्स पर साथ स्पॉट किया गया है, जिसके बाद डेटिंग की खबरों को हवा मिल गई। हालांकि आकांक्षा पुरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ऐसी रिपोर्ट्स पर हंसी आती है।

उन्होंने शिव के बारे में कहा कि 'डेटिंग की खबरों में कतई सच्चाई नहीं है। शिव एक अच्छा लड़ता है। वो एक प्यारा इंसान है लेकिन दुर्भाग्य से मुझे अच्छे लड़के नहीं मिलते हैं'। आकांक्षा के इस स्टेटमेंट के बाद फैंस थोड़ कंफ्यूज हो गए हैं। वहीं दावा किया जा रहा है कि ये शिव के लिए एक इशारा है। वहीं, कुछ ने कयास लगाए हैं कि ये आंकाक्षा के एक्स के लिए ताना है।

Leave a comment