
This member of Bigg Boss will marry soon: श्रीजिता डे को तो आप सभी जानते ही होंगे जिन्होंने हाल ही खत्म हुए बिग बॉस 16 में अपना जलवा बिखेरा था। बता दें कि पहले श्रीजिता डे शो बार हो गई थी लेकिन फिर बाद में फिर से घर में एंट्री मारकर सभी सदस्यों को चौंका दिया था। इस बीच श्रीजिता डे ने अपनी पर्सनल लाइव को लेकर एक अनाउंनस की है। जिसमे वह कह रही है कि वह इस साल दो बार शादी करेंगी।
बिग बॉस की इस सदस्य जल्द करेंगी शादी
दरअसल श्रीजिता डे को उतरन’टीवी शो से लोग पहचाने लगे थे। वहीं टीव एक्ट्रेस श्रीजिता डे जल्द ही अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने जा रहा है। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है। श्रीजिता डे इस साल अपने बॉयफ्रैंड से शादी करने जा रहे है। बता दें कि 2021 में उनके लविंग बॉयफ्रेंड माइकल बीपी (Michael BP) ने घुटनों के बल पर बैठकर एफिल टॉवर (Eiffel Tower) के सामने प्रपोज किया था। वहीं सगाई के डेढ़ साल बाद अब कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है।
इस साल दो बार शादी करेंगी एक्ट्रेस
बता दें कि श्रीजिता डे अपनी शादियों की तैयारियों में जुट गई है। वहीं श्रीजिता डे ने बताया है कि वह इसी साल शादी के बंधन में बंधेगी और शादी एक नहीं दो बार करेगी। यानी इसी साल श्रीजिता डे अपने बॉयफ्रैंड से दो बार शादी रचाएंगी। एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह इसी साल 1 जुलाई को अपने मंगेतर माइकल के साथ शादी करने वाली हैं। उनकी शादी दो बार होगी। पहली शादी क्रिश्चियन वेडिंग और दूसरी शादी हिंदू परंपरा से होगी।
श्रीजिता ने बताया वेडिंग प्लान
एक इंटरव्यू में श्रीजिता डे ने बताया कि उनकी क्रिश्चियन वेडिंग 1 जुलाई को होगी और इंडियन वेडिंग अक्टूबर या नवंबर में होगी। एक्ट्रेस ने कहा, “यह फ्यूजन वेडिंग नहीं होगी। पहली शादी ट्रेडिशनल जर्मन रीति-रिवाज से होगी, जो जर्मनी में आयोजित की जाएगी। फिर हम बंगाली शादी करेंगे, जो गोवा या फिर कोलकाता में होगी।”
श्रीजिता-माइकल की 4 साल पहले हुई थी मुलाकात
श्रीजिता डे और माइकल की मुलाकात साल 2019 में हुई थी। उस वक्त एक्ट्रेस जर्मनी में घूमने गई थीं, जहां उनकी मुलाकात माइकल से हुई थी। माइकल जर्मनी के रहने वाले हैं हालांकि, दावा किया जाता है कि अब वह मुंबई में शिफ्ट हो गए हैं। एक्ट्रेस ने पहली मुलाकात के बारे में कहा, “हमने पहला वैलेंटाइन डे साथ में सेलिब्रेट किया था और एक-दूसरे को कोई गिफ्ट न देने का फैसला किया था, लेकिन मैंने उन्हें एक कैप दी थी, जिसे आजतक उन्होंने नहीं पहनी.” हालांकि, माइकल ने कहा कि वह कैप अभी तक उनके पास है।
Leave a comment