अनुपमा-अनुज होंगे हमेशा के लिए दूर, प्रोमो देखकर दर्शकों ने लगाई जमकर क्लास!

अनुपमा-अनुज होंगे हमेशा के लिए दूर, प्रोमो देखकर दर्शकों ने लगाई जमकर क्लास!

ANUPAMA SHOW: अगर आप भी टीवी देखने के शौकीन है तो आप लोगों ने अनुपमा शो के बारे में जरूर सुनी होगा। फिलहाल यह शो स्टार प्लस पर सबसे पॉपुलर शो बना हुआ है। हर कोई इससे देखने के लिए 10 बजने का इंतजार करते है। जानकारी के लिए बता दें कि शो सोमवार से शनिवार रात 10 बजे टेलीकास्ट होता है। शो का दोबारा प्रसारण सुबह 9 बजे और 11:30 बजे प्रसारित किया जाता है।

धोखे के बाद पूरी बदल गई थी अनुपमा

दरअसल इस शो में अनुपमा नाम की एक महिला है जिसका एक सूखी परिवार में शादी होती है, लेकिन पति वनराज के धोखे के बाद अनुपमा अपनी लाइफ को खुद के हिसाब से जीनी शुरू कर देती है। अनुपमा और वनराज के तीन बच्चे भी है। हालांकि जब उनके पति के बारे में अनुपमा को पता चला तो वह दिन-रात रोती थी। उसके बाद शो में अनुपमा के स्कूल फ्रैंड की एंट्री होती है। जिसका नाम अनुज है। स्कूल के समय अनुपमा को अनुज पसंद करता था लेकिन वह उस समय उसको बता नहीं सका। जिसके बाद जब अनुपमा से उसकी  दूसरी बार मुलाकात होती है तो वह धीरे-धीरे अपने दिल की बार अनुपमा को बता देता है।

इस तरह हुई अनुज के साथ मुलाकात

यह बात शुरूआत में अनुपमा को अजीब लगी लेकिन फिर धीरे-धीरे अनुपमा भी अनुज से प्यार करने लगती है और परिवार की रजामंदी के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध भी जाते है उसके बाद दोनों एक लकड़ी को गोद लेते है। जिसका नाम छोटी अनुपमा रखा जाता है। लेकिन धीरे-धीरे बेटी को लेकर दोनों में मिसअंडरस्टैंडिंगहोने लगी और अब उनका रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है।

बेटी के वजह से दोनों में बढ़ी दूरियां

दरअसल शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें अनुज ने अनुपमा से तलाक मांगा है। बता दें कि जो बेटी उन्होंने गोद ली थी वो दोनों से दूरी हो गई है जिसके गम में अनुज काफी परेशान हो गया है। अनुज बेटी के दूरी होने का कारण अनुपमा को मानता है। जिससे दोनों के बीच काफी दूरियां भी देखने को मिल रही है। वहीं अब अनुज ने अनुपमा से तलाक मांग लिया है। 

अनुज ने अनुपमा से मांगा तलाक

इस प्रोमो पर दर्शकों का भी रिएक्शन सामने आया है। कुछ दर्शकों का कहना है कि अनुपमा को थोड़ा अपना सम्मान रखना चाहिए। तो कुछ कह रहे हैं कि तलाक ही लेना था, तो फिर शादी क्यों की। शो को लेकर कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि बेचारी अनुपमा कितनी बार अपनी नई जिंदगी शुरू करेगी। दर्शक सीरियल की कहानी पर सवाल उठ रहे हैं।

Leave a comment