अनुज-अनुपमा को अलग करने में माया और वनराज हुए कामयाब, अब खेलने जा रहे है ये बड़ा खेल

अनुज-अनुपमा को अलग करने में माया और वनराज हुए कामयाब, अब खेलने जा रहे है ये बड़ा खेल

ANUPAMAA:स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा में अब तक आपने देखा कि अनुज छोटे अनु के कहने पर माया के साथ शॉपिंग करने चला जाता है और अनुज अनुपमा के लिए एक बढ़िया सी साड़ी खरीदता है हालांकि उसके दौरान वहां वनराज भी पहुंच जाता है और उसे अनुपमा से दूर रहने की सलाह देता है। दूसरे और डिंपल ने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं और अनुपमा को नीचा दिखाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं।

माया के साथ बिजी हुआ अनुज

आज के एपिसोड में देखा जाएगा कि वनराज अनुज के मन में अनुपमा के लिए जहर भर देता है और कहता है कि उनका 26 साल का एक तरफा प्यार था जबकि वह अनुपमा के साथ 26 साल शादी के बंधन में रहा है ऐसे में उसका रिश्ता ज्यादा मजबूत है अनुपमा ने बहुत मुश्किलों से खुद को संभाला है और वह अब अपने बच्चों में घुलमिल गई है यह देखकर अनु शोक रह जाता है उसे यकीन नहीं होता कि अनुपमा उसके लिए वहां तड़प रही होगी लेकिन उसकी हंसी वाली वीडियो देख वह भड़क जाता है।

अनुपमा ने डिंपल को सौंपी डांस एकेडमी की चाबी

वहीं उधर डिंपल आखिरकार अपने रंग दिखा देती है और डांस एकेडमी पर अपना हक जताने लगती है वह कहती है कि वह और समर अकेला डांस एकेडमी चलाना चाहते हैं उसे नहीं पसंद की बाकी लोग उसे आर्डर दे। उसकी पाखी से भी बहस हो जाती है और समर चुपचाप खड़ा होकर सुन रहा होता है। अनुपमा डिंपल की बातों से टूट जाती है वह डांस एकेडमी छोड़ने का फैसला लेती है और समीर में डिंपल को एकेडमी की चाबी सौंप देती है।

अनुपमा कहते हैं कि मैं टूटी है बिखरी नहीं। फिर वह वहां से चली जाती है अब आप लेटेस्ट एपिसोड में देखेंगे कि अनुपमा अपनी नई डांस एकेडमी शुरू करेगी मैं जिंदगी जीने की कोशिश कर रही है इतने में बन रहा जाता है और उसके लिए बढ़िया साड़ी लाता है जो अनुज ने खरीदी साड़ीदेता है लेकिन मना कर देती है।

 इसके बाद मैं मुंबई गया था और अनूप से भी मिला अनुपमा जब अनुज का हाल-चाल पूछते तो वनराज कहता कि वह मां के साथ शॉपिंग कर रहा था यह सुनाना शोक रह जाती है भंडारी माया अनुपमा अनुज को हमेशा के लिए अलग करना चाहते हैं की शुरुआत हो चुकी है अब देखना यह होगा कि रिश्ते में अब क्या मोड आएगा

Leave a comment