लाख कोशिशों के बाद भी अनुज को नहीं रोक पाई माया, लेकिन ऐन मोमेंट पर वनराज-बरखा ने मारा चौका

लाख कोशिशों के बाद भी अनुज को नहीं रोक पाई माया, लेकिन ऐन मोमेंट पर वनराज-बरखा ने मारा चौका

ANUPAMAA: स्टार प्लस शो ‘अनुपमा’ की कहानी में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिसमें कोई ट्विस्ट न आए।ऐसे में एक बार फिर शो में मया मोड लेने वाला है। वहीं अनुपमा अपने अनुज से मिलने के लिए बहुत बेताब है। वह सातवें आसमान पर है और अपने बच्चों के साथ नाचते हुए इस मोमेंट को सेलिब्रेट करती है।

जल्द मिलने जा रहे है अनुज-अनुपमा

आज के एपिसोड में देखा जाएगा कि अनुज जब देखता है कि उसका बैग खाली है तो वह झल्ला जाता है और माया पर भड़क जाता है। माया उसे रोकने की पूरी कोशिश करती है, रूम भी लॉक कर देती है, लेकिन अनुज नहीं मानता है और वह रूम तोड़कर वहां से चला जाता है।

वनराज-बरखा की बढ़ा परेशानी

गाड़ी में बैठते ही वह अनुपमा के बारे में सोचने लगता है, दूसरी ओर अनुपमा भी अनुज के बारे में ही सोचती है।वहीं अनुज और अनुपमा के मिलने से परेशान वनराज और बरखा ने अपने रंग बदल लिए हैं। एक तरफ वनराज इस बात से परेशान होता है कि आखिर माया ने अनुज को जाने कैसे दिया, वहीं बरखा नया प्लान बनाती है और सुधरने का नाटक करती है, फिर वनराज और बरखा अनुपमा के घर पर जाते हैं।

वहीं अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज नहीं पहुंचता है तो अनुपमा उसके बारे में पता करने अंकुश के साथ बाहर जा ही रही होती है कि उसके पास अनुज का फोन आता है और वह अपने होश खो बैठती है। ये देख वनराज और बरखा एक-दूसरे को देखते हैं और मुस्कुराते हैं। उनके चेहरे के हाव-भाव से साफ पता चलता है कि ऐन मोमेंट में दोनों ने कुछ बड़ा धमाका किया है, जिसकी वजह से अनुज-अनुपमा नहीं मिल पाए।

Leave a comment