ANUPAMAA: शो में नया ट्विस्ट, अनुपमा की जिंदगी होगी तबाह, माया ने चली नई चाल

ANUPAMAA: शो में नया ट्विस्ट, अनुपमा की जिंदगी होगी तबाह, माया ने चली नई चाल

ANUPAMAA: ‘अनुपमा’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलता रहे है। वहीं शो में अब एक और ट्विस्ट आने वाला है, जो अनुपमा-अनुज के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। दरअसल हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि अलग होने के बाद अब आखिरकार अनुपमा और अनुज के मिलने की घड़ी आ गई है। अनुज ने तो अपने प्यार का इजहार और वापस आने की बात भी कह दी है, लेकिन अपकमिंग ट्विस्ट्स शायद उन्हें मिलने से रोक दे।

शो में नया ट्विस्ट

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शाह हाउस में वनराज और बा अनुपमा के बारे में बात कर रहे होते हैं। वनराज और बा अनुज और डिंपी को बुरा भला कहते हैं, साथ ही अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर भी बात करते हैं। इतने अनुपमा पहुंच जाती है और वह बा-वनराज की सारी बातें सुन लेती है और दोनों की अच्छे से क्लास लगाती है। अनुपमा कहती है कि बा और वनराज होते कौन हैं उनके और अनुज के रिश्ते के बारे में बात करने वाले।

बा कहती है कि अनुज ने उसके साथ जो किया, उसकी वजह से वह अनुज का चेहरा नहीं देखना चाहती है। इतने में अनुपमा याद दिलाती है कि उसका सबसे ज्यादा बुरा तो खुद बा और वनराज ने किया है तो क्या वे अपना मुंह नहीं देख रहे हैं। वनराज कहता है कि अनुपमा के आंखों में उदासी देखने को मिल रही है। ये सुन अनुपमा और इरिटेट हो जाती है। वह कहती है कि उसकी आंखों में दर्द दिख रहा है, लेकिन बेटे समर की आंखों में उसे कोई दर्द नहीं दिख रहा है।

इतने में डिंपी आ जाती है और वह डिंपी को समर से शादी न तोड़ने की सलाह दे ही रही होती है कि तभी वनराज के फोन पर अनुज को कॉल करता है। वनराज अनुज का फोन उठाने से मना कर देता है, तब अनुपमा उसका फोन उठाती है और अनुज अनुपमा के लिए अपने प्यार का इजहार करता है और कहता है कि वह अपने और अनुपमा के रिश्ते को ठीक कर देगा। यही नहीं, वह यह भी कहेगा कि वह जल्द ही अनुपमा के पास लौटेगा तो वह उसके आने की उम्मीद न खोए. उसने समर और डिंपी की शादी कराने की भी बात कही।

माया चलेगी नई चाल

ये बात सुनकर अनुपमा तो बहुत खुश हो जाती है, लेकिन लेटेस्ट प्रोमो की मानें तो उसकी ये खुशी थोड़े समय के लिए होती है। प्रोमो के मुताबिक, अनुपमा अपनी खुशी मां कांताबेन से शेयर करती है, दूसरी ओर वनराज शॉक में होता है और माया अनुज के नाम का सिंदूर लगाती है और मंगलसूत्र पहनती है और कहती है कि वह किसी भी कीमत पर अनुज को खुद से दूर नहीं करेगी. अब देखना होगा शो में अब क्या ट्विस्ट आएगा।

Leave a comment