ANUPAMAA: अब नया खेल खेलेगी माया, क्या फिर से एक होते-होते रह जाएंगे अनुज-अनुपमा

ANUPAMAA: अब नया खेल खेलेगी माया, क्या फिर से एक होते-होते रह जाएंगे अनुज-अनुपमा

Anupamaa: स्टार प्लस शो ‘अनुपमा’ में अनुज ने अनुपमा से मिलने का फैसला कर लिया है। वह जल्द- से जल्द अपनी पत्नी से मिलने वाला है। वहीं दूसरी और इस बात ने शाह से लेकर कपाड़िया हाउस तक में लेकर हलचल है। ये सब देख अब माया किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार है।

शाह-कपाड़िया हाउस में बढ़ी हलचल

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कपाड़िया हाउस में लौटते ही पाखी बरखा पर तानों की बारिश करने लगती है। वह कहती है कि अब अनुज का वनवास खत्म होने वाला है। उसे अपना सामान पैक करके कपाड़िया हाउस से जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए। गुस्से से लाल अधिक पाखी पर बरस पड़ता है। वहीं, बरखा के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं।

माया चलेगी नया पतरा

माया अनुज को अपने दिल का हाल बता देती है और उसके अनुपमा के पास न जाने के लिए गिड़गिड़ाती है। अनुज के लाख समझाने के बाद भी वह नहीं मानती है। वह कहती है कि अगर उसका अनुपमा के लिए 26 साल का प्यार सही था, तो उसका भी प्यार सही है और वह उम्मीद नहीं खोएगी। अनुज को मन ही मन डर सताता है कि कहीं माया उसे पाने के लिए कुछ गड़बड़ न कर दे। वहीं, माया के पास अनुज को रोकने के लिए सिर्फ एक रात है और वह कैसे भी करके उसे रोकना चाहती है।

अनुपमा के पिता का होगा निधन

अनुपमा के पास डांस सीखने आई भैरवी के पिता का निधन हो जाता है। मरने से पहले वह अनुपमा से वादा लेते हैं कि वह भैरवी का ख्याल रखेगी और वह उनसे वादा कर लेती है। निधन के बाद जब भैरवी अपने पिता को देख फूट-फूटकर रोती है तो अनुपमा को अपने पिता की याद आ जाती है। छोटी अनु अनुज के पास आती है और उसके साथ मस्ती करती है।

साथ ही वह ये भी कहती है कि वह माया के साथ खुश है और उसे भी अनुपमा के पास खुश रहना चाहिए। वह उनसे दूर है, लेकिन उनके करीब है. छोटी अनु और अनुज अनुपमा को बेस्ट कहते हैं। दरवाजे पर खड़ी माया कहती है कि वह दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार छोटी और अनुज से करती है, लेकिन उनकी जुबान पर सिर्फ अनुपमा रहती है।

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कांताबेन अनुपमा से कहती है कि वह बिना तसल्ली के अपनी बेटी को ससुराल नहीं भेजेगी। वहीं, अनुपमा के पास जाने के लिए बेताब अनुज को माया खड़ी होकर देखती रहती है। जिस तरह बरखा, वनराज और माया पूरा दम लगा रहे हैं कि अनुज-अनुपमा फिर से एक न हों, देखना दिलचस्प होगा कि वे मिलते हैं या नहीं।

Leave a comment