
Anupamaa:स्टार प्लस का शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में रोजाना नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। हालांकि अनुपमा अब थोड़ी खुद को संभालती नजर आ रही है। शाह परिवार के मांफी मांगने के बाद और बापू का साथ मिलने पर अनु नई जिंदगी की शुरूआत करने के बारे में सोचती है। वहीं दूसरी और माया एक बार फिर अनुज को अपने पास रखने के लिए एक नया खेल खेलती है। जो आपको आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा।
माया ने बुना नया जाल
दरअसल आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बरखा को माया का मैसेज आता है कि अनुज उसके पास है। डिंपी शाह हाउस में ये खबर देती है, जिससे सभी हैरान रह जाते हैं। फिर समर अपनी नानी कांता को बता देता है कि अनुज माया के पास हैं। जब कांता ने अनुपमा को बताया, तो वह पूरी तरह बिखर गई। कांता अनुज को बुरा भला कहने लगी और उसने ये भी कहा कि अनुज अब भटक चुका है और उसने अब बहुत बड़ी गलती कर दी है। हालांकि, अनुपमा समझती है कि अनुज माया से नहीं बल्कि छोटी अनु से मिलने गया है। जब कांता अनुज के प्यार पर उंगली उठाती है तो अनुपमा नाराज हो जाती है।
वनराज ने अनुपमा को कहीं ये बात
वहीं कांता अनुज से मिलने मुंबई चली जाती है और वनराज अनुपमा से मिलने उसके घर जाता है हालांकि, अनुपमा का भाई उसे वनराज को मिलने नहीं देता है। वह अनुपमा और उसके बीच एक दीवार की तरह खड़ा रहता है। वनराज अनुपमा से कहता है कि वह हमेशा उसके साथ है। वह अपना ख्याल रखे और जब भी उसे उसकी जरूरत पड़े, वह उसे बता दे. फिर वनराज वहां से चला जाता है।
छोटी अनु को आई अनुपमा की याद
इसके अलावा अनुज छोटी अनु से मिलकर माया के घर से जाता है तो उसकी बेटी उसे रुकने के लिए कहती है। तब अनुज कहता है कि वह अभी मुंबई में ही है तो वह डेली उससे मिलने आ जाया करेगा। जब अनु पूछती है कि उसकी मां कब मिलेगी, तब वह कहता है कि नवरात्रि की वजह से वह अभी नहीं आ सकती हैं। माया भी अनुज को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन अनुज मना कर देता है। माया कहती है कि जब भी उसे अनु से मिलना होगा, वह उसे उसके पास ले आएगी हालांकि, अनुज कहता है कि उसे अपनी बेटी से अकेले मिलना है।
वहीं माया मन ही मन फुसफुसाती है कि वह वही करेगी जो अनुज चाहता है, क्योंकि तभी जो वह चाहती है, वह पूरा होगा। वह छोटी अनु के बहाने अनुज के करीब जाने की प्लानिंग कर रही है। इन सबके बीच कांता अनुज से मिलने माया के घर आ जाती है और वहां अनुपमा की मां को देख माया हैरान रह जाती है। कांता माया को छोटी अनु के पास भेज देती है और अनुज पर सवालों की बौछार कर देती हैष वह यह भी बताती है कि अनुज के जाने के बाद अनुपमा की हालत कैसी हो गई है। उसने अपना घर छोड़ दिया और दर-दर भटकती रही। ये सुनकर अनुज हैरान रह जाता है।
Leave a comment