ANUPAMAA: एक-दूसरे से मिलने के लिए बेताब हुए अनुज-अनुपमा, डांस एकेडमी में जाकर अनुज ने किया ये काम

ANUPAMAA: एक-दूसरे से मिलने के लिए बेताब हुए अनुज-अनुपमा, डांस एकेडमी में जाकर अनुज ने किया ये काम

Anupamaa: टीवी शो ‘अनुपमा’ में अनुज-अनुपमा फिर से एक-दूसरे से मिलने वाले है इसके लिए दोनों बेताब भी हैं। हालांकि,इन दोनों के अलावा वनराज, माया और बरखा को भी है,क्योंकि वह अनुज औक अनुपमा को एक साथ नही देखना चाहते है। उन्हे डर है कि कहीं वो फिर से एक ना हो जाएं।

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, अनुज मुंबई से अहमदाबाद आकर सीधे अनुपमा से मिलने कांताबेन के घर चला जाता है, लेकिन वह उससे मिलता नहीं है। वह अनुपमा को चुपके से डांस करता हुआ देखता रहता है। अनुपमा को एहसास हो जाता है कि अनुज वहां आया है। जब अनुज मेरी अनु कहता है तो अनुपमा को यकीन हो जाता है कि अनुज वहीं था।

वह इधर-उधर उसे ढूंढती रहती है। साथ ही उसके अंदर उम्मीद जाग जाती है कि अनुज उससे मिलने वापस आया। अनुपमा अनुज से मिलने की एक्साइटमेंट में तैयार हो जाती है। बरखा कपाड़िया एंपायर को हथियाने के लिए किसी भी हद पार करने के लिए तैयार है। अंकुश अनुज को एक-एक चीज बताने की तैयारी करता है तो बरखा उसे भड़काने की कोशिश करती है।

वह अंकुश को गुलाम तक कह देती है। इस पर अंकुश उसे मालकिन न बनने की सलाह देता है। वह कहती है कि वह किसी भी कीमत पर अनुज और अनुपमा को मिलने नहीं देगी। इस पर अंकुश दावा करता है कि दोनों जरूर मिलेंगे. इतने में अनुज आ जाता है। अपने भाई को बेबस हालत में देख अंकुश इमोशनल हो जाता है।

लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा जैसे ही कपाड़िया एंपायर में कदम रखती है, उसे देखकर अनुज खुश हो जाता है। दोनों मिलने ही वाले होते हैं कि बरखा बीच में पर्दा लगा देती है और कहती है कि दोनों न ही मिले तो ठीक हैं।

Leave a comment