ANUPAMAA: अनुपमा ने बदले अपने तेवर, शाह हाउस में जाकर डिंपी ने काटा बवाल

ANUPAMAA: अनुपमा ने बदले अपने तेवर, शाह हाउस में जाकर डिंपी ने काटा बवाल

ANUPAMAA: स्टार प्लस शो ‘अनुपमा’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। पहले अनुज और अनुपमा की जुदाई हुई। उनकी जुदाई के बाद कई किरदारों ने अपने रंग दिखाए। इनमें से एक डिंपी भी है। डिंपी ने पहले अनुपमा से उसकी डांस एकेडमी छीन ली और अब उसका बेटा समर भी उससे अलग हो जाएगा।

समर हुआ शादी के लिए तैयार

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि डिंपी अपनी सारी हदें पार करेगी। वह शाह फैमिली के एक-एक मेंबर को ताना मारेगी, यहां तक कि अनुपमा को भी। तलाक फाइनल होने के बाद डिंपी शाह हाउस में समर से शादी की बात करने आती है। समर भी उसकी साइड लेता है और शादी के लिए तैयार हो जाता है।

वहीं बा भड़क जाती हैं और डिंपी को बुरा भला कहती है, लेकिन डिंपी भी चुप नहीं रहती है। वह सभी को एक-एक करके ताने मारती है। जब बात जिम्मेदारी की आती है कि समर और डिंपल की शादी की जिम्मेदारी कौन लेगा तो पूरा शाह हाउस मना कर देता है।

अनुपमा ने उठाया ये कदम

कोई भी उनकी शादी की जिम्मेदारी नहीं लेता है। फिर बा कहती है कि वे क्या अनुपमा भी नहीं लेंगे। इस पर डिंपी अनुपमा को भी नहीं बख्शती है। वह कहती है कि अनुपमा क्या जिम्मेदारी लेगी, उनसे खुद दो-दो शादियां नहीं संभलीं। इस बात से उसका पाखी से झगड़ा हो जाता है और फिर बा अनुपमा को कॉल मिलाती है और उससे जिम्मेदारी के बारे में पूछती है।

अनुपमा समर और डिंपी की जिम्मेदारी लेने से मना कर देती है। वह यह भी कहती है कि जिस बच्चे को कोई भी प्रॉब्लम हो, वो उससे मिलने उसके घर आ जाए। अब वह किसी के लिए ज्यादा या कम नहीं करेगी।

समर छोड़ेगा शाह हाउस

लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया जाएगा कि बरखा के लाए सामान को अनुपमा मना कर देती है। हालांकि, बरखा चाल चलती है और अनुज को फोन मिलाकर उससे पूछवाती है। वहीं, समर भी ऐलान करता है कि अगर कोई उसकी जिम्मेदारी नहीं ले रहा है, तो वह शाह हाउस में नहीं रहेगा. बरखा एक साथ तीन-तीन घर तोड़ रही है।

वह पाखी-अधिक के बीच आग तो लगा ही रही है, उसने डिंपी को भड़काकर समर को भी उसके परिवार से अलग कर दिया है और अब वह अनुपमा को अनुज से हमेशा के लिए अलग कर रही है। अब देखना होगा कि वह अपने चाल में कामयाब हो पाएगी या नहीं।

Leave a comment