
Anupamaa: शो ‘अनुपमा’ में अब तक देखा गया है कि अनुज माया के लाख कोशिशों के बाद अनुपमा के पास लौटने के लिए घर से बाहर आ जाता है। वहीं अनुपमा भी अनुज से मिलने के लिए बेताब थी। लेकिन वनराज-बरखा जब तक अनुज-अनुपमा की जिंदगी में है तब तक ये दोनों नहीं मिल सकते है। अब शो में नया मोड आने वाला है। क्योंकि अनुज फिर से अनुपमा के पास जाने से मना कर देता है। जिसके बाद अनुपमा एक बड़ा कदम उठाती है।
दरअसल आज के एपिसोड में दिखाया गया कि अपने घर में वनराज और बरखा को देखकर अनुपमा शॉक रह जाती है। दोनों सीधा बनने का नाटक करते हैं और एक-दूसरे को देखकर स्माइल देते हैं। कांताबेन समझ जाती है कि कुछ गड़बड़ है।सभी अनुज के आने का इंतजार करते हैं। अनुपमा बेचैन हो जाती है, वह बार-बार अनुज को फोन भी करती है। फ्लाइट का पता करती है, जो अहमदाबाद पहुंच चुकी होती है।
वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा डांस एकेडमी जॉइन करने वाली हैं, जहां जाने का हमेशा से उसका सपना था। वहीं, काव्या शाह हाउस का घर छोड़कर चली जाती है। और वनराज से कहती है कि एक दिन ऐसा होगा जब वनराज के पास कोई नहीं होगा। काव्या के घर से बाहर जाते ही वनराज दरवाजा बंदने लगता है लेकिन बंद करने के बाद वह बेहोश हो जाता है जिसके बाद घरवाले अनुपमा को फोन करते है। अब देखना होगा कि आखिर माया ने कौन सी चाल चली कि ऐन मोमेंट पर अनुज ने अनुपमा के पास आने से इनकार कर दिया।
Leave a comment