ANUPAMAA: अनुज के ठुकराने का सदमा नहीं सहन कर पाई अनुपमा, मां के समझाने के बाद भी उठाया ये कदम

ANUPAMAA: अनुज के ठुकराने का सदमा नहीं सहन कर पाई अनुपमा, मां के समझाने के बाद भी उठाया ये कदम

entertainment: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। अनुज ने मां कांता के सामने साफ कर दिया है कि वह छोटी अनु और माया से प्यार करता है और उन दोनों के साथ ही रहेंगा। जब यह बात मां अनुपमा को सुनाती है तो अनुपमा अपने आप को कमरे में बंद कर लेती है। वहीं मां के काफी समझाने के बाद भी अनुपमा अपने आप को संभाल नहीं पाती है। वहीं आज के एपिसोड में अनुपमा अपने जान देने की कोशिश करेगी।

मां कांता ने सिखाया माया को सबक

दरअसल आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माया कांता जी को कहती हैं कि अब अनुज अनुपमा के पास वापस नहीं जाएगा। वह तीनों इस घर में हंसी-खुशी रह रहे हैं। इस पर कांता माया को सबक सिखाते हुए कहती हैं कि अनुज कभी भी उसका नहीं होगा। चाहे अनुज के दिल में अनुपमा हो या नहीं, पर वह किसी और को जगह नहीं देगा। वह सिर्फ अनुपमा से प्यार करता है और एक दिन दोनों जरूर मिलेंगे।

मां ने खोले अनुज के राज

 ये सुनकर माया को बुरा लगता है। कांता जी के जाने के बाद जब माया पीछे मुड़ती है तो अनुज खड़ा होता है। माया को लगता है कि अनुज ने उनकी बातें सुन ली, लेकिन ऐसा नहीं होता है। वह भी वहां से चला जाता है और माया फुसफुसाती है कि एक दिन वह उसके पास लौटेगा। कांता आकर अनुपमा से बताती है कि अनुज अब उसके पास कभी नहीं लौटेगा। वह छोटी अनु के साथ रहना चाहता है इसलिए वह उसका इंतजार न करे।

ये बातें सुन अनुपमा टूट जाती है और फूट-फूटकर रोने लगती है। इसके बाद वह खुद को कमरे में बंद कर लेती है। कांता  कहती है कि उसने सिर्फ अनुज की कहीं बातें अनुपमा को बताई हैं, लेकिन जो उसकी आंखें कह रही हैं, वह नहीं। वह कहती हैं कि अनुज आज भी अनुपमा से बहुत प्यार करता है। जब अनुपमा का भाई बोलता है कि उसने ये बातें उसे क्यों नहीं बताईं, तब वह कहती है कि वह नहीं चाहती कि अनु जिंदगी भर अनुज के इंतजार में हर दिन टूटे।

वहीं, काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर उसका भाई दरवाजा तोड़ देता है और अंदर जाने के बाद अनुपमा सुधबुध खोए बैठी हुई डायरी में लिखती है कि अब उसे नहीं जीना है। वह मरना चाहती है। वह खुद को दोष देती है कि उसमें ही कोई कमी है, तभी उसकी पहली और दूसरी दोनों ही शादियां टूट गईं. दोनों ने ही उसे छोड़ दिया।

अनुपमा करेगी नई शुरुआत

लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि कांता जी अनुपमा को जिंदगी का मतलब सिखाती हैं और उन लोगों से मिलवाती हैं, जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। तब अनुपमा कहती है कि अब वह भी अपने जीवन की नई शुरुआत करेगी। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में हमें कौन सी अनुपमा देखने को मिलती है।

Leave a comment