
ANUPAMAA: स्टार प्लस शो ‘अनुपमा’ में अनुज-अनुपमा एक बार मिलने से पहले ही बिछड़ गए है। दरअसल पति-पत्नी को फिर से मिलाने के लिए किस्मत ने साथ दिया था लेकिन इस साथ मे बरखा ने अपनी नई चाल चल दी और अनुज उस चाल में फंस गये है। दरअसल अब तक आप लोगों ने देखा कि अनुज और अनुपमा एक-दूसरे से मिलने के लिए बहुत बेताब हैं। जब से उन्हें पता चला कि वे मिलने वाले हैं, अनुपमा-अनुज के साथ-साथ बरखा, माया और वनराज की भी नींद उड़ी हुई है। हालांकि, अब आखिरकार बरखा, माया और वनराज चैन की सांस लेने वाले हैं।
आज के एपिसोड में क्या होगा
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज कपाड़िया ऑफिस आकर अपने कैबिन में बैठता है। अंकुश उसे उसकी कुर्सी पर बैठने की बात कहता है। अनुज इनकार करता है, क्योंकि उसने अपना सबकुछ अनुपमा और अंकुश के नाम कर दिया है हालांकि, अंकुश उसे कहता है कि आज भी सबकुछ उसी का है।
ऑफिस में पहुंची अनुपमा
वहीं, दूसरी ओर अनुपमा अनुज से मिलने के लिए बेताब है। वह जैसे ही ऑफिस में जाने वाली होती है, वनराज का फोन आ जाता है। वनराज बेचैन है कि कहीं अनुपमा अनुज से मिलने के बाद दोनों की दूरियां कम न हो जाएं। हालांकि, अनुपमा वनराज की बातों का उल्टा जवाब देकर फोन काट देती है।
बरखा ने फिर चली एक नई चाल
दूसरी ओर जब अंकुश अनुज को अनुपमा से मिलकर सबकुछ ठीक करने की बात कहता है तो बरखा अनुज के कान भर देती है। बरखा अनुज से कहती है कि अब अनुपमा ने मूव ऑन कर लिया है। उसने अनुपमा को बहुत दुख दिया है। जब वह कांताबेन के घर गई थी, तब उसे पता चला था कि अनुपमा के मन में बहुत कुछ भरा है।
अनुपमा को ऑफिस के अंदर नहीं जाने दिया!
अगर दोबारा मिल भी जाते हैं तो भी अनुपमा अपने बच्चों के इर्द-गिर्द ही रहेगी। इतने में अनुपमा कपाड़िया एंपायर में एंट्री करती है और उसे देख अनुज इमोशनल हो जाता है। अनुपमा और अनुज आमने-सामने होते हैं, लेकिन बरखा के बहकावे में आकर वे एक-दूसरे से नहीं मिल पाते हैं। अनुपमा को रिसेप्शन पर ही रोक दिया जाता है।
वहीं बरखा अनुज से पेपर साइन करवाने लगती है और अनुपमा को बाहर रुकवा देती है। अंकुश अनुज को अनुपमा से मिलने की बार-बार गुजारिश करता है। अब लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अंकुश अनुपमा को अनुज के पास ले जाता है, लेकिन बरखा के बहकावे में आकर अनुज वहां से चला जाता है। जब अनुपमा कैबिन में आती है तो वहां अनुज नहीं होता है। ये देख वह टूट जाती है। अनुज ने अनुपमा से मिलने का आखिरी मौका भी गंवा दिया।
Leave a comment