ANUPAMAA: बरखा के प्लान पर फिरा पानी, अनुपमा से मिलने अहमदाबाद पहुंचा अनुज

ANUPAMAA: बरखा के प्लान पर फिरा पानी, अनुपमा से मिलने अहमदाबाद पहुंचा अनुज

ANUPAMAA: स्टार प्लस शो ‘अनुपमा’ में आए नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते है। फिलहाल शो में अनुज-अनुपमा एक बार फिर आमने-सामने होंगे। लेकिन बरखा, माया और वनराज उन्हें अलग करने के लिए पूरा जोर लगा दे रहे हैं। वहीं  अनुपमा को छोड़ने के बाद अब अनुज पहली बार अहमदाबाद आने वाला है। दोनों एक-दूसरे से न मिले, इसलिए बरखा ने उनकी टाइमिंग बदल दी, लेकिन उसकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।

माया का बिगड़ा खेल

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अहमदाबाद आने के लिए पैकिंग कर रहा होता है तो माया जानबूझकर छोटी अनु को जगा देती है और बता देती है कि वह कपाड़िया हाउस जा रहा है। छोटी अनु भी अनुपमा के पास जाने की जिद्द करती है। माया मना करते हुए कहती है कि वह घर में अकेले रह जाएगी। इस पर छोटी अनु वही कहती है, जो माया चाहती है।

अनुपमा ने मिलता चाहता है अनुज

वह उसे भी चलने के लिए कहती है, लेकिन अनुज उसे साफ मना कर देता है। जब माया पूछती है कि वह कब तक वापस आएगा। इस पर अनुज उसे झाड़ देता है। अहमदाबाद आने के बाद वह अनुपमा से मिलना चाहता है, लेकिन पुरानी बातें उसे उसका सामना करने से रोक रही हैं। वह बेचैन हो जाता है।

लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा को देखकर अनुज बहुत खुश हो जाता है, लेकिन बरखा उनके बीच पर्दा कर देती है और कहती है कि उन्हें अलग-अलग ही मीटिंग करनी चाहिए। अब देखना होगा कि दोनों वाकई मिलते हैं या फिर उनके बीच की दूरियां बढ़ जाएंगी।

Leave a comment