
anupamaa: ‘अनुपमा’ में आ रहे नए ट्विस्ट के चलते शो की टीआरपी टॉप पर है। अनुज और अनुपमा के रास्ते अलग हो गए है लेकिन दोनों की जिंदगी में भूचाल खत्म नहीं हो रहे है। पिछले एपिसोड में देखा कि वनराज ने मुंबई जाकर अनुज को अनुपमा की हंसी वाली वीडियो और तस्वीर दिखाकर उसके मन में जहर भर दिया तो वहीं अनुपमा को अपनी डांस एकेडमी से हाथ धोना पड़ा।
वहीं आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा डांस एकेडमी छोड़कर चली जाती है हालांकि, पाखी, किंजल और तोषू को छोड़कर किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। समर मां को भूल डिंपी के लिए पाखी से लड़ जाता है। इतने में डिंपी को मैसेज आता है और वह कहता है कि जल्द ही उसका तलाक भी फाइनल होने वाला है, जिससे वह और समर काफी खुश हो जाते हैं।
माया-बरखा ने मिलाया हाथ
वहीं माया और बरखा ने अनुज का घर तोड़ने के लिए हाथ मिला लिया है। दोनों ने एक प्लानिंग भी की। अंकुश ये बात सुन लेता है और वह बरखा को ऐसा न करने के लिए कहता है हालांकि, वह नहीं मानती है और उल्टा उसे ही भड़काने लगती है। लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा अपने घर में ही डांस एकेडमी शुरू करेगी और अनुज गुस्से में तोड़-फोड़ करेगा।
वहीं तब उसकी दोस्त उससे कहेगी कि जिसके लिए वह मुंबई आया, वह यहां नहीं है और जिसे वह छोड़कर आया, वह उसके लिए तड़प रहा। अब देखते हैं कि दोनों के बीच चीजें सुधरती हैं या और बिगड़ती हैं।
Leave a comment