
ANUPAMAA: स्टार शो ‘अनुपमा’ में ड्रामों का सिलसिला जारी है। शाह हाउस से लेकर कपाड़िया हाउस तक हर ओर हाई वोल्टेज का ड्रामा चल रहा है। एक तरफ पाखी-अधिक और अनुपमा-अनुज की शादी टूटने के कगार पर है तो वहीं समर-डिंपी शादी के लिए घर छोड़ने को तैयार हैं। वहीं आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कांताबेन और अनुपमा के धक्के मारकर निकालने के बाद बरखा गुस्से से आगबबूला हो जाएगी और अनुज को भड़काएगी। वह कहेगी कि अनुपमा बिल्कुल बदल चुकी है, उसने उसकी काफी बेइज्जती की है। यहां तक कि अनुज के लिए भी अनुपमा और उसकी मां कांताबेन ने काफी कुछ कहा है। ये सब सुनकर अनुज भड़क जाता है और फोन काट देता है। पीछे खड़ी माया ये सब सुनकर खुश हो रही होती है।
शाह परिवार की जिम्मेदारी उठाएंगी किंजल
वहीं वनराज शाह हाउस में अनुपमा की छवि किंजल में देखता है। वह कहता है कि वह अनुपमा की तरह है, जो पूरे घर को जोड़े रखती है। किंजल कहती है कि वह पूरी कोशिश करेगी कि घर बिखरे नहीं फिर वनराज अनुपमा को फोन मिलाता है और अनुपमा उसे झाड़ देती है। वह अनुज के बारे में भी उल्टा-सीधा कहने लगता है। अनुपमा उसे वॉर्न करती है कि आगे से वह कभी भी रात को फोन न करे। अनुपमा से और उसके बारे में बात करता देख काव्या को जलन होने लगती है।
इसके अलावा अनुज कपाड़िया को अनुपमा की याद आती है और वह अनु की साड़ी पकड़कर सो जाता है। माया अनुज को अनुपमा की साड़ी पकड़कर सोता देख हैरान रह जाती है। वह कहती है कि अनुपमा से अलग होने के बाद भी उनका प्यार अभी भी बरकरार है। तेज बुखार में अनुज अनुपमा को याद करने लगता है। छोटी अनु माया से कहती है कि वह मां को फोन कर दे वह आएगी तो पापा ठीक हो जाएंगे। माया उसे फोन करने से मना कर देती है। अनुज की तबीयत खराब होती है तो अनुपमा को बेचैनी होने लगती है।
वहीं लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि बरखा माया से कहती है कि भले ही उनके बीच दूरियां कम हों, लेकिन फासले कभी कम नहीं होंगे। अनुज अनुपमा से मिलने के लिए उसके घर जाता है। जब अनुपमा डांस कर रही होती है तो वह उसे देख मेरी अनु कहता है। अब देखना होगा कि दोनों का फिर से मिलना होता है या नहीं?
Leave a comment