अब कपाड़िया हाउस पर हुआ अनुपमा की बेटी का कब्जा, बरखा ने रचा नया षड्यंत्र

अब कपाड़िया हाउस पर हुआ अनुपमा की बेटी का कब्जा, बरखा ने रचा नया षड्यंत्र

Anupamaa: स्टार प्लस शो ‘अनुपमा’ में रोजाना नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। फिलहाल शो में दिखाया जा रहा है कि बरखा अनुज के मन में अनुपमा के लिए जहर घोलने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर माया भी अनुज को अपने पास रखने में लगी, वनराज भी अनुपमा को पाने के लिए एढ़ी चोटी का दम लगा रहा है। वहीं आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा की डांस एकेडमी का पहला दिन बहुत ही बढ़िया जाता है।

दरअसल कई लोग जो अनुपमा की पहली वाली डांस एकेडमी में जाते थे, उसे छोड़कर वह उसके पास चले आए। शो में काफी समय से एक चाइल्ड आर्टिस्ट की एंट्री के चर्चे हो रहे थे। आज के एपिसोड में एक छोटी बच्ची आई, जो डांस सीखना चाहती थी, लेकिन पैसे की तंगी की वजह से पिता पैसे नहीं दे सकते थे, इसलिए अनुपमा ने उसे फ्री में डांस सिखाने का फैसला किया।

वहीं दूसरी और कपाड़िया हाउस में बरखा अनुपमा की जगह लेने के लिए उतावली है, लेकिन पाखी उसका ये प्लान फ्लॉप करेगी। पाखी बहू बनकर कपाड़िया हाउस में आती है और कहती है कि वह किसी भी कीमत पर अनुपमा की जगह किसी को लेने नहीं देगी। वह घर का माहौल अनुपमा के जैसे करने की कोशिश करती है। यही नहीं, वह अनुज के बिजनेस में हाथ बंटाने का भी फैसला करती है।

इसके बाद ये सब देखकर बरखा शॉक रह जाती है। इतने में अंकुश को फोन आता है कि अनुज की ऑफिस में जरूरत है। बरखा अनुज को बुलाने से मना करती है तो अंकुश कहता है कि अर्जेंट है। डांस सिखाने के बाद अनुपमा बहुत खुश होती है, लेकिन बा के आने से उसका और उसकी मां कांताबेन का मुंह बन जाता है। कांताबेन बा को खूब ताने मारती है, साथ ही अनुपमा भी उन्हें नहीं बख्शती है।

वहीं बा अनुपमा और उसके परिवार के लिए तोहफे और मिठाई लाती है और वनराज के साथ उसके रिश्ते के बारे में बात करती है, जिस पर अनुपमा वनराज के दिए गए धोखे और बा के तानों की याद दिलाती है। लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अनुज अनुपमा से मिलने कांताबेन के घर पर आएगा। वहीं बरखा उन्हें एक न करने के लिए खूब मशक्कत करेगी। अब देखना होगा कि अनुज-अनुपमा मिलते हैं, या बरखा, माया और वनराज अपनी चाल में कामयाब होते हैं।

Leave a comment