शो में नया ट्विस्ट, अनुज ने अनुपमा को छोड़ा, अब इस महिला के साथ करेंगे जिंदगी की नई शुरूआत

शो में नया ट्विस्ट, अनुज ने अनुपमा को छोड़ा, अब इस महिला के साथ करेंगे जिंदगी की नई शुरूआत

entertainment: स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर शो अनुपमा मे इन दिनों नए-नए ट्विस्ट आ रहे है। और लोग इससे देखने के लिए काफी उतावले है कि आगे क्या होगा। दरअसल छोटी अनु के जाने के बाद अनुज अपनी पत्नी यानी अनुपमा से झगड़ा करता है और उससे तलाक मांगता है जिसके बाद अनुज यह सब बाते कह कर घर छोड़कर चला जाता है अमुपमा उसे रोकने की कोशिश करती है लेकिन अनुज उसकी एक नहीं सुनता है।

अनुज को ढूंढने के लिए सड़कों पर भटक रही अनुपमा

शो में अनुज सड़कों पर भटक रहा है तो दूसरी और अनुपमा उसे घर वापस लाने के लिए सकड़ों पर भटक रही है। जब इस बात का अनुपमा के एक्स पति यानी वनराज को पता लगता है तो वह अनुपमा को अपने घर ले जाने के लिए आता है लेकिन अनुपमा नहीं जाती है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की वनराज अनुपमा को ले जाने की पूरी कोशिश करता है लेकिन वह है कि जाने के लिए तैयार नहीं है।

 

वनराज ने गिनवाई अनुज की बुराईयां

आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि वनराज अनुज के जाने का फायदा उठाएगा और अनुपमा को भड़काने की पूरी कोशिश करेगा। वह अनुपमा के सामने अनुज की बुराई करेगा और उसमें कमियां बताएगा। प्रोमो में वह कहता है कि उसने अनुज को भगवान बनाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन वह असफल रहा। वनराज अनुपमा को मालकिन बनाकर शाह हाउस में चलने के लिए कहता है, लेकिन अनुपमा उसे करारा जवाब देती है।

बुराईयां पर अनुपमा ने तोड़ी चुप्पी

वहीं अनुज की बुराई करने पर वनराज को अनुपमा खरी-खोटी सुनाती है और उसके साथ शाह हाउस जाने से साफ मना कर देती है। वनराज परिवार और बापू जी का नाम लेकर उसे मनाने की कोशिश करता है। वनराज गुस्से में कहता है कि वह अनुज का एक मंदिर बनवा ले हालांकि, जब उसे लगा कि अनुपमा नहीं मानेगी तो वह उसे कहता है कि जब भी उसे जरूरत हो, वह उसे कॉल कर सकती है। दूसरी ओर अनुज को एहसास होता है कि उसने अनुपमा से दूर जाकर गलती की।

वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा बदहवासी की हालत में अपनी मां के घर पर जाती है। अनुपमा की ऐसी हालत देख उसकी मां हैरान रह जाती है। वह रोते हुए मां को बताती है कि अनुज उसे छोड़ गया। मां खुद से वादा करती है कि अब वह चुप नहीं रहेगी। वहीं, अनुज माया की गाड़ी के सामने बेहोश हो जाएगा। अपने प्यार को इस हाल में देख माया का मन भर आएगा। अब देखना होगा कि कहानी क्या मोड़ लेगी।

 

Leave a comment