
Anupamaa: टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में अब अनुपमा 2.0की एंट्री होगी। जी हां अनुपमा अब पने आपको पूरी तरह से बदल लेगी और अनुज ने भी मां कांता को साफ कह दिया है कि वह अब अनुपमा के पास नहीं जाएंगा। दरअसल बेटी के लिए अनुज माया के पास चला गया है। जिसके बाद अनुपमा अपनी मां के घर आ गई है। अनुपमा का एक्स पति ने अनुपमा को अपने घर ले जाने की पूरी कोशिश की लेकिन अनुपमा नहीं गई। अब अनुपमा अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने जा रही है जिससे शो में कहानी के नए पन्ने शुरू होगा।
अनुज के घर पहुंच कांता
दरअसल आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि एक तरफ अनुपमा बहुत परेशान होती है कि पता नहीं उसकी मां अनुज से क्या कह दे और बात बिगड़ जाए। दूसरी ओर कांता अनुज से पूछती है कि क्या 26सालों का प्यार इतने में ही खत्म हो गया। इस पर अनुज रोते हुए कहता है कि उसे अनुपमा से अभी भी बहुत प्यार है। अनुज कहता है कि उसने जो कुछ भी किया, वह बदहवासी में किया उसे नहीं पता था कि क्या हो रहा है। वह अंदर से जल रहा था।
हमेशा के लिए दूर हुआ अनुज
वहीं कांता अनुज से पूछती है कि वह माया के घर क्यों आया है तो अनुज कहता है कि वह अनुपमा और अनु दोनों से बहुत प्यार करता है और वह छोटी अनु के बिना नहीं रह सकता। कांता सवाल करती है कि क्या वह अनुपमा के बिना रह सकता है? वह अनुपमा को क्यों सजा दे रहा है, उसकी क्या गलती है? इस पर अनुज जवाब देता है कि अनुपमा की कोई गलती नहीं है, वह बस खुद से नाराज है। उसके और अनुपमा के बीच प्यार है, लेकिन फासले बढ़ गए।
अनुज कांता जी से रिक्वेस्ट करता है कि वह अनुपमा से कह दे कि वह उसका इंतजार न करे, क्योंकि वह उसे और दुख भी नहीं देख सकता है और ना ही उसके पास वापस जाना चाहता है। वह कहता है कि उसकी जिंदगी में अनुपमा का चैप्टर हमेशा के लिए खत्म हो गया है। अनुज कांता जी से ये कहने का वादा लेता है और वहां से चला जाता है। माया कांता जी के पास आती है और कहती है कि अनुपमा ने खुद अपना घर बर्बाद किया है। अब वह अपनी फैमिली के साथ खुश है।
मां की बात सुन अनुपमा ने किया ये काम
उसके बाद मुंबई से लौटने के बाद कांता अनुपमा को अनुज द्वारा कही बात बताती हैं, जिसे सुन वह पूरी तरह टूट जाती है और खुद को कमरे में बंद कर फूट-फूटकर रोने लगती है। अब देखना होगा कि इसके बाद अनुपमा क्या कदम उठाएगी।
Leave a comment