ANUPAMAA: अनुज को हुआ इस बात का पछतावा, क्या अब अनुपमा के पास दोबारा जाएंगा अनुज?

ANUPAMAA: अनुज को हुआ इस बात का पछतावा, क्या अब अनुपमा के पास दोबारा जाएंगा अनुज?

Anupamaa: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’में रोजाना नए-नए ट्विस्ट सामने आ रहे है। अनुज ने अनुपमा को हमेशा के लिए छोड़ दिया है और माया-छोटी अनु के साथ रहने का फैसला किया है। ये बात अनुज ने अनुपमा की मां को साफ भी कर दी है कि अब वह अनुपमा के पास नहीं जाएंगा। वहीं काफी समझाने के बाद मां कांता अपने घर आ जाती है और बेटी को समझाती है।

वनराज के फेल हुए सारे प्लान

मां की बात  सुनकर अनुपमा और भी टूट जाती है और खुद को कमरे में बंदर कर लेती है। काफी समझाने के बाद अनुपमा बाहर आती है। हालांकि अनुपमा ने अपनी जान देनी के बारे में भी सोच लेती है, लेकिन फिर परिवार के समझाने के बाद वह नई जिंदगी शुरू करने का फैलसा करती है। उधर वनराज के सारे पैतरे फेल हे जाते है। शाह परिवार अनुपमा के घर आकर माफी मांगता है। अब अनुपमा ने अपनी नई जिंदगी शुरू करने की सोच ली है।  

अनुपमा को लेकर अस्पताल पहुंची अनुपमा

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कांताबेन अनुपमा को जीने का सही मतलब सिखाती है। वह अनुपमा को अस्पताल ले जाकर उसे उन लोगों से मिलवाएगी, जो तमाम मुश्किलों और दुख के बाद भी जीना चाहते हैं, लेकिन जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। कांताबेन कहती है कि अब उसे सिर्फ खुद के लिए जीना होगा। कांताबेन के इतना कहने से अनुपमा का हौसला बढ़ जाता है और वह फिर से उठ खड़ी होती है और अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने की ठानती है।

अनुपमा से दूर होकर तड़प रहा है अनुज

दूसरी ओर अनुज अनुपमा से दूर होकर तड़प रहा है। वहीं, शाह हाउस में वनराज की चाल पाखी और किंजल समझ जाती हैं। पाखी कहती है कि उसे बहुत डर लग रहा है। मां और बडी अलग हो गए हैं और पापा (वनराज) इसका फायदा उठाने की कोशिश में लगे हुए हैं। सभी मां और बडी के अलग होने का फायदा उठा रहे हैं। वहीं किंजल भी पाखी की बातों से सहमत होती है। इतने में तोषू आ जाता है और वह वनराज की साइड लेता है।

पाखी और किंजल कहते हैं कि चाहे जो हो जाए, वह वनराज की चाल कामयाब नहीं होने देंगे। वे अनुपमा से मिलने के लिए भी आएंगे। लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा नई शुरुआत के लिए घर से बाहर निकलती है और तभी पड़ोसी की महिलाएं उसे रोककर ताने देती हैं। अनुपमा हिम्मत बांधकर उन्हें जवाब देती है कि जो उस पर बीती है, भगवान करे उससे कोई न गुजरे। फिर वह चली जाती है।

Leave a comment