
ABHU ROZIK: बिग बॉस 16 को खत्म हुए काफी दिन हो गए है लेकिन इसकी चर्चा अब भी हो रही है। दरअसल इस बार यानी बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) सबसे चर्चित सीजन में से एक रहा। इस सीजन में सबसे ज्यादा मंडली की बात हुई जिसे क्रिएट करने का श्रेय साजिद खान (Sajid Khan) को जाता है। इस मंडली में साजिद के अलावा शिव ठाकरे (Shiv Thakare), एमसी स्टेन (MC Stan), अब्दू रोजिक (Abdu Rozik), सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) हैं।
मंडली को लेकर अब्दू रोजिक का बयान
वहीं अब अब्दू रोजिक की एक वीडिया वायरल हो रही है जिसमेंवह मंडली को लेकर कुछ कहते नजर आ रहे है। वायरल वीडियो में अब्दू मीडिया से घिरे हुए नजर आते है। वहीं अब्दू से मंडली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मंडली खत्म। ये सुवकर हर की हैरान था। अब्दू के इस स्टेटमेंट के बाद लोग काफी दुखी हैं हालांकि, अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ कि वाकई मंडली में दरार आ गई है या फिर अब्दू ने ये मजाक में कहा है।
बता दें कि अब्दू रोजिक का साजिद खान और निमृत कौर अहलूवालिया के साथ ‘बिग बॉस’ में काफी विवाद हो गया था। निमृत के बर्थडे पर साजिद ने अब्दू की पीठ पर मजाक में एक आपत्तिजनक बात लिख दी थी, जो उनके साथ-साथ उनकी फैमिली और बाकी जनता को भी पसंद नहीं आया था।
Leave a comment