क्या दुश्मनी में बदल गई अब्दू-स्टैन की दोस्ती? छोटे भाईजान की टीम ने बयान शेयर कर बताई सच्चाई

क्या दुश्मनी में बदल गई अब्दू-स्टैन की दोस्ती? छोटे भाईजान की टीम ने बयान शेयर कर बताई सच्चाई

ABDU ROZIK ON MC STAN: बिग बॉस 16 की मंडली के हिस्सा रहे अब्दू और स्टैन की बीच कुछ दिनों से अनबन चली रही है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था कि मंडली टूट गई है और अब्दू-स्टैन के बीच झगड़ा हो गया है। वहीं अब अब्दू की ओर से एक बयान सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि दोनों का झगड़ा हुआ है या नहीं। अब्दू ने एमसी स्टैन के साथ अपनी लड़ाई के बारे में सोशल मीडिया पर कई बातें शेयर की हैं।

अब्दू और स्टैन बने दुश्मन?

दरअसल अब्दू रोजिक ने कुछ दिनों पहले कहा था कि एमसी स्टैन उनके साथ बहुत ही बुरा बर्ताव कर रहे हैं। हालांकि एमसी स्टैन ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। फिलहाल अब्दू रोजिक और उनकी टीम ने एमसी स्टैन के खिलाफ एक बयान जारी किया है। इस बयान में लड़ाई का करण भी बताया गया है।यह बयान एमसी स्टैन और उनके फैंस से परेशान होकर अब्दू रोजिक की टीम ने शेयर किया है। बयान के मुताबिक, अब्दू रोजिक का काम देख रही टीम ने एमसी स्टैन के मैनेजर पर अब्दू के साथ गलत व्यवहार करने, गाली देने और उनकी कार का पैनल तोड़ने का आरोप लगाया है। बयान में कहा गया है कि सबसे पहले हम सभी को रमजान मुबारक की शुभकामनाएं देना चाहते हैं और सभी को हमेशा शांति से रहने के लिए कहना चाहते हैं। हमने महसूस किया कि रमजान के महीने में अब्दू रोजिक और एमसी स्टैन के बीच हो रहे विवाद को साफ करना जरूरी है।

अब्दू की टीम ने बयान शेयर कर बती सच्चाई

बयान में आगे कहा गया है- 20 मार्च को बॉलीवुड फिल्ममेकर साजिद खान छोटा भाईजान यानी अब्दू रोजिक से मिले थे और एमसी स्टैन से फोन पर बात की थी। साजिद खान ने भी उनसे इस विवाद का कारण पूछा था लेकिन आज तक स्टैन ने कोई जवाब नहीं दिया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है। उसके बाद कहा गया है कि 11 मार्च को अब्दू और स्टैन दोनों बंगलुरु में थे। अब्दू ने स्टैन के मैनेजर से बात की थी और कहा कि वह अपने एमसी स्टैन को कंसर्ट में सपोर्ट करना चाहते हैं, जिस पर अब्दू से कहा गया था कि स्टैन उन्हें कार्यक्रम में नहीं चाहते हैं। अब्दू ने सोचा कि एमसी स्टैन की टीम से ये गलती हो रही होगी। इसके बाद उन्होंने एक गेस्ट के रूप में टिकट खरीदकर उस कंसर्ट में जाने की कोशिश की पर रैपर के मैनेजर ने उन्हें कंसर्ट से बाहर निकाल दिया और उनकी कार भी तोड़ दी।

स्टैन चल रहे अब्दू से नाराज

अब्दू की टीम ने बयान में कहा है कि कुछ म्यूजिक कंपनीज एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक के साथ में काम करना चाहते थे लेकिन एमसी स्टैन ने उन्हें ये कहते हुए मना कर दिया है कि वह अब्दू के साथ कोई काम नहीं करना चाहते हैं। वहीं अब्दू रोजिक ने बताया था कि बिग बॉस के फिनाले वाले दिन एमसी स्टैन उनसे गुस्सा हो गए थे क्योंकि अब्दू उस दिन स्टैन की मां के साथ तस्वीर नहीं ले पाए था। स्टैन इस बात से नाराज हो गए थे।

बता दें कि कुछ दिनों से अब्दू स्टैन के फैंस से परेशान चल रहे  हैं। वह लोग तजाकिस्तान के सिंगर यानी छोटा भाईजान को ट्रोल कर रहे हैं, उनका मजाक उड़ा रहे हैं और भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं। ये सब चीजें अब्दू और उनकी टीम को अच्छी नहीं लगीं। ऐसे में अब्दू रोजिक का मजाक उड़ाने वाले लोगों की निंदा करते हुए उनकी टीम की तरफ से एक बयान जारी किया गया है जिनमें लड़ाई के कारणों का खुलासा भी किया गया है।

Leave a comment