Tunisha Sharma Death: महज 20 साल की उम्र में टीवी एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, मां ने लगाए इस एक्टर पर गंभीर आरोप

Tunisha Sharma Death: महज 20 साल की उम्र में टीवी एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, मां ने लगाए इस एक्टर पर गंभीर आरोप

नई दिल्ली:  कहते है छोटी उम्र में कामयाबी मिलना हर किसी के नसीब में नहीं होती है। लोगों को सालों लग जाते है अपनी एक पहचान बनाने में, लेकिन जब लोग उन्हें जानने लगते है तो क्या वो उस कामयाबी को संभाल पाते है ये आज की दुनिया में सबसे बड़ा विशेष्य है। आप सोच रहे होगे कि हम आपसे ये सब क्यों कह रहे है तो बता दें कल देर शाम महज 20 साल की में टीवी पर अपनी पहचान बनाने वाली एक एक्टर ने बीना कोई वजह सुसाइड कर लिया वो भी अपने टीवी सेट पर ही।

हम बात कर रहे है टीवी एक मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा  (Tunisha Sharma) के मौत की। एक्ट्रेस की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। शनिवार को तुनिषा का शव सेट पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया है। बताया जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते तुनिषा ने आत्महत्या की। अब इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) को अरेस्ट कर लिया है। इतना ही नहीं शीजान के खिलाफ एक्ट्रेस के सुसाइड के लिए उकसाने के मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई है।

छोटे पर्दे की अदाकारा का शीजान के साथ था रिलेशनशिप

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा महज 20 साल की थी। उन्होंने अपने काम से अपनी पहचान बनाई थी। लोग उन्हें बेहद पसंद करते थे। बताया जा रहा है कि तनिषा अपने को-स्टार और अली बाबा दास्तान ए काबुल अली सीरियल को स्टार शीजान मोहम्मद खान के साथ रिलेशनशिप में थीं। हाल ही में शीजान ने तुनिषा के साथ ब्रेकअप कर लिया था। जिस कारण वो काफी परेशान चल रही थी और फिर शनिवार 24 दिसंबर को उन्होंने सेट पर ही मौत को गले लगा लिया।

पुलिस ने तुनिषा के को स्टार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ वालीव पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। IPC धारा 306, आत्महत्या के लिए उकसाना को लेकल शीजान के खिलाफ ये कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा, इसके बाद शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ मुंबई पुलिस की ओर से रिमांड भी मांगी जाएगी।

आज शाम 4 बजे होगा तुनिषा का अंतिम संस्कार

मुबंई के मीरा रोड पर स्थित शमशान घाट पर तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) का शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएंगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तुनिषा को कुछ पैनिक अटैक आया था तब उन्होंने एक डॉक्टर को दिखाया था। जहां, डॉक्टर ने तुनिषा की मां को बताया के तुनिषा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं और उसे आत्महत्या के विचार भी आ रहे हैं। इसी वजह से तुनिषा की मां के आरोप के आधार पर शीजान खान (Sheezan Mohammad Khan) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Leave a comment