कमाई में ALLU ARJUN ने बनाया नया रिकॉर्ड, पुष्पा 2 के लिए मांगे इतने करोड़ रुपये

कमाई में ALLU ARJUN ने बनाया नया रिकॉर्ड, पुष्पा 2 के लिए मांगे इतने करोड़ रुपये

Allu Arjun:साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा2 का पोस्टर रिलीज हो गया है और अब तो बस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने का इंतजार हो रहा है। लेकिन इस बीच स्टार की फीस को लेकर बात उठी है कि इस फिल्म के एक्टर ने मोटी कमाई की है। अब एक्टर को फिल्म के कितनी रकम मिली है। चलिए आपको बताते है।

दरअसल पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise) साल 2021की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। 'पुष्पा' ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म का डायलॉग 'झुकेगा नहीं' भी अभी तक लोगों की जबान पर चढ़ा हुआ है। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा के हिट हो जाने के बाद अब अल्लू अर्जुन ने इसके दूसके पार्ट के लिए डबल फीस वसूली है।

पुष्पा 2के लिए साउथ सुपरस्टार ने करीब 85करोड़ रुपये लिए हैं। इसके साथ ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में ये एक नया रिकॉर्ड बन गया है। हालांकि, इसे लेकर एक्टर या फिल्म मेकर्स की ओर से किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बात करें फिल्म के ट्रेलर की करें तो इसकी शुरुआत में बताया गया कि पुष्पा तिरुपति जेल से फरार हो गया है। उसे 8गोलियां लगी हैं साथ ही उसके जिंदा होने की उम्मीद ना के बराबर है। ट्रेलर में आगे दिखाया जाता है कि एक न्यूज चैनल को शेरों के इलाके की एक क्लिप बरामद हुई है। इस क्लिप में दिखाई जाती है पुष्पा की झलक। फिल्म 2023के अंत तक या 2024के शुरुआती महीनों में आ सकती है।

Leave a comment