
ENTERTAINMENT: बिग बॉस की सबसे चर्चित सदस्य अर्चना गौतम इन दिनों चर्चा में बन हुई है। हाल ही में अर्चना को हर्ष लिंबाचिया के नए शो में दिखा गया था। बता दें कि अर्चना हिंदी और साउथ फिल्म में काम चुकीं है वहीं एक्ट्रेस के बिकनी गर्ल के नाम से भी जाना जाता है।
इतना ही नहीं अर्चना गौतम पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में खूब सुर्खियों में रहीं थी उन्होंने हस्तिनापुर की सीट से कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें इसमें करारी हार मिलीं। हालांकि, इस बीच उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली और बाद में वे बिग बॉस में गई। इस बीच अभिनेत्री अपने ब्राइडल लुक को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल अर्चना ने अपने ब्राइडल की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं जिनमें वे नई नवेली दुल्हन बनकर तैयार बैठीं अपने दूल्हे का इंतजार कर रही हैं। गुलाबी लहंगे में अभिनेत्री ने अपने ट्रेडिशनल लुक को दर्शाया है। अभिनेत्री ने तस्वीरें शेयर कैप्शन में लिखा, 'मेरा दूल्हा कहां है...'इस पर लोगों ने मिली- जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक ने उनकी आवाज पर सवाल किया और लिखा, 'दूल्हा तो आवाज सुनकर आधे रास्ते से भाग गया..'
एक ने लिखा, 'बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही हो',जबकि एक ने उनकी ज्वैलरी को ओल्ड फैशन बताया। एक ने कमेंट किया, 'आपका दूल्हा तो एमपी होगा'।वहीं एक ने अभिनेत्री के मजे लेते हुए लिखा, 'राहुल चाचा भी आपका इंतजार कर रहे हैं..लेट मत कीजिए..जाइए जरूर..'
Leave a comment