
नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनम कपूर औऱ आंनद आहूजा के परिवार में हाल ही मे एक नन्हे मेहमान ने जन्म लिया है। वहीं उन्होंने इस बात कि जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दिया था। हाल ही में सोनम कपूर हॉस्पिटल से वापस घर आई है और परिवार वालों ने इस खुशी में दरवाजे पर एक छोटी सी पूजा का आयोजन करवाया था। ऐसे में सोनम के बच्चे का नाम सोशम मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि, सोनम और आनंद आहूजा अपने बच्चे को लेकर घर लौटे है। वहीं उन्हें इस खुशी के लिए कई लोगों ने उन्हें तोहफें दिए है,जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दिलचस्प बात तो यह है कि इन गिफ्ट्स पर बच्चे का नाम लिखा हुआ है। हालांकि यहां भी खुलकर नाम रिवील नहीं किया गया। दरअसल, तोहफें पर ज्यादातर लिखा हुआ है- Baby K Ahuja। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चे का नाम Kअक्षर से रखा है।
वहीं सोनम कपूर ने 20 अगस्त को बच्चे को जन्म दिया था। नाना बने सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर अपनी खुशी कंट्रोल नहीं कर सके और उन्होंने भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की। इसके अलावा सोनम कपूर ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के जरिए ऑफिशियल अनाउंस किया था कि वह मां बन गई है। सोनम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि 20.08.2022 को, हमने अपने सुंदर से बेबी बॉय का सिर झुका कर,खुले दिल से वेलकम किया है। मैं शुक्रिया अदा करती हूं सभी डॉक्टर्स, नर्स, दोस्त, और परिवार का जिन्होंने मेरा इस पूरे सफर में साथ दिया है। यह तो सिर्फ शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं हमारी जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है।
Leave a comment