
Who Is Anuv Jain Wife Hridi Narang: 'जो तुम मेरे हो' गाने से मशहूर हुए सिंगर अनुव जैन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड हृदि नारंग के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी के तुरंत बाद सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देख फैंस हैरान रह गए। अब हर कोई उनकी पत्नी के बारे में जानना चाहता है।
अनुव जैन ने शेयर की फोटोज
सिंगर अनुव जैन ने अपनी शादी की फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'और हां देखो यहां कैसे आई दो दिलों की ये बारात है।' फैंस ये जानने के लिए बेकरार है कि आखिर अनुव जैन की दुल्हन कौन हैं? क्योंकि अनुव जैन ने फोटोज शेयर करते समय अपनी पत्नी को पोस्ट में टैग नहीं किया। ऐसे में फैंस के बीच और ज्यादा बेचैनी बढ़ गई है। लेकिन हृदि नारंग की लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि वह एक मार्केटिंग की लाइन में हैं।
अनुव जैन की दुल्हनिया ने RMIT यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में बैचलर्स और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी से मास्टर किया है। उन्हें ब्रांड मैनेजमेंट और अकाउंट सर्विस में एक्सपीरियंस है। लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि इन दिनों वह अपने स्टार्टअप गुरु ओम कैंडल्स एंड डेकोर में काम कर रही हैं। जो सोया वैक्स कैंडल बनाती है।
अनुव जैन की फोटोज पर फैंस का कमेंट्स
अनुव जैन की शादी की फोटोज सामने आते ही फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे। एक यूजर ने लिखा कि मेरे थेरेपिस्ट ने भी शादी कर ली हैं। एक ने लिखा कि हमारे मूव ऑन करने से पहले ही उन्होंने खुद शादी कर ली। बता दें, अनुव जैन को दिल टूटने वाले गाने बनाने के लिए जाना जाता है। इसलिए फैंस ने उन्हें हार्टब्रेक किंग का नाम दिया है। अनुव जैन ने ‘मिश्री’, ‘हुस्न’, और ‘तुम मेरे हो’ जैसे गाने गाए हैं।
Leave a comment