CANNES FILM FESTIVAL: दूसरे दिन सपना चौधरी का जलवा, व्हाइट कलर की फर में ढाया कहर

CANNES FILM FESTIVAL: दूसरे दिन सपना चौधरी का जलवा, व्हाइट कलर की फर में ढाया कहर

ENTERTAINMNET: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आ रही है। कान्स के दूसरे दिन की सपना ने फैंस को कुछ तस्वीरें साझा की है। जिसमें वह व्हाइट कलर की नेट की गाउन पहनी नजर आ रही है।

कान्स में सपना का दूसरा दिन

दरअसल सपना ने कान्स के पहले दिन 30 किलो की ड्रेस पहनी थी। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगी थी। वहीं अब दूसरे दिन भी सपना ने बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लुक का तड़का लगाया है।  इस लुक में सपना चौधरी कान्स में कहर ढा रही हैं। सपना चौधरी का कान्स फिल्स फेस्टिवल का नया लुक जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

व्हाइट ड्रेस में ढाया कहर

कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) व्हाइट कलर की फर वाली ड्रेस पहनकर पहुंचीं। इस मौके पर डांसर व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस के साथ कंधे के ऊपर ओपन श्रग डाला हुआ है।इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की हाईहील्स पहनी हुई है।

सुर्खियों में सपना की टाइट पोनी

अपने लुक को पूरा करने के लिए सपना चौधरी ने टाइट पोनी की हुई है और रेड कलर की सुर्ख लिपस्टिक लगाई है। इस ड्रेस को पहनकर सपना जैसे ही रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो उनके लुक को देखकर हर कोई इंप्रेस हो गया। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इन तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटोज को शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'कान्स फिल्म फेस्टिवल का दूसरा लुक। ये ऐसा पल है जो लाइफटाइम रहने वाला है।'

Leave a comment