
नई दिल्ली: हरियाणवी सिंगर सपनी चौधरी आए दिन अपनी फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। हालांकि इन दिनों सपना कानूनी पचड़े को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। ऐसे में सपना का एक अलग लुक देखने को मिला है। दरअसल सपना चौधरी अपने गानों में ज्यादातर सूट-सलवार या फिर दामन-कुर्ता में नजर आती है। लेकिन इस बार सपना का एक नया लुक उभर कर सामने आया है जिससे देखकर फैंस की नजरें नहीं हट रही है।
दरअसल सपना ने सोशल मीडिया पर एक वीडिया शेयर की है। वीडियो में सपना जड़ ब्लैक कपड़ों में नजर आ रही है। सपना चौधरी वीडियो में ब्लैक कलर की पैंट और टॉप में नजर आ रही हैं। साथ ही टॉप के ऊपर उन्होंने चंकी जैकेट पहन रखी है। वीडियो में सपना एक कार से बाहर निकल कर आती है और एटीट्यूड के साथ अपने कदमों को आगे बढ़ती नजर आ रही है। इस लुक में सपना का फुल स्वैग दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखकर सपना के फैंस की नजरें नहीं हट रही है।
बता दें कि कुछ ही मिनटों में इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है। सपना का बॉस लेडी लुक फैंस को दीवाना बना रहा है। वहीं इस वीडियों पर फैंस सपना को काफी प्यार लुटा रहे है। साथ ही कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- सपना मैम का जवाब ही अलग है। तो दूसरे यूजर ने लिखा- सच्ची मर गए। एक और यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया।
Leave a comment