
Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पर मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। भाईजान पिछले कुछ दिनों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। हाल ही में उनके घर के बाहर फायरिंग हुई थी जिसपर लगातार कोई ना कोई अपडेट्स आ ही रहे थे। अभी ये मामला ठंडा नहीं हुआ था कि सलमान खान को एक बार फिर सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है।
ये धमकी बिश्नोई गैंग ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके दी है। फिलहाल धमकी देने वाले शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। शख्स का नाम बनवारीलाल लटूरलाल गुर्जर बताया जा रहा है। उसकी उम्र 25 साल है।
कुछ दिन पहले अपलोड किया था वीडियो
एक्टर की हत्या की साजिश रचने के आरोप में मुंबई के साउथ साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था। कुछ दिन पहले ही बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों ने यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट किया गया था और कहा जा रहा है उस वीडियो में सुपरस्टार की हत्या को लेकर बयान दिया था। आरोपी के खिलाफ मुंबई की साइबर पुलिस नेIPC की धारा 506(2),504, 34 के साथ IT अधिनियम की धारा 66 (डी) के तहत मामला दर्ज किया है।
सलमान खान से भी हुई पूछताछ
क्राइम ब्रांच पुलिस ने इस मामले को लेकर एक टीम को राजस्थान भेजा था। जहां पर शख्स की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जो आरोपी पकड़ा गया है उसको मुंबई लाया जाएगा। वहीं अगर सलमान खान की बात करें तो उनसे हाल ही में 3 घंटे पूछताछ हुई थी। इस दौरान सलमान खान ने कहा कि इसके लिए वो पहले से ही सजा काट चुके हैं और लगातार मिल रही धमकियों से ऊब चुके हैं।
Leave a comment