राखी सावंत को मिला उनका हबीबी, खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा, ट्रोलर्स ने यूं लगाई क्लास

राखी सावंत को मिला उनका हबीबी, खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा, ट्रोलर्स ने यूं लगाई क्लास

Entertainment:राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर किसी-ना-किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती है। फिलहाल वह दुबई को लेकर सुर्खियां बटोर रही है और वह प्यार में धोखा खाने के बाद फिर से अपने दूल्हे की तलाश कर रही है। हालांकि राखी अपनी पति से पहले तलाक नहीं देना चाहत थी, लेकिन जैसे-जैसे आदिल की सच्चाई राखी के सामने आने लगी उसने तलाक देने की बात कह दी। इस बीच राखी का एक वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें कहा जा रहा है कि राखी ने अपने नए दूल्हे की तलाश कर ली है।

दरअसल राखी सावंत का सोशल मीडिया पर दुबई से वीडियो सामने आया है। इसमें एक्ट्रेस शरारे स्टाइल में नजर आ रही है। वहीं वीडियो में वह कह रही है कि ‘उन्हें अपना हबीबी दुबई में मिला है।’ साथ ही वीडियो में एक शख्स भी नजर आ रहा है, जिसे वो अरबी बता रही हैं और अपना शहजादा भी। राखी के वीडियो पर एक ने लिखा, ‘क्यों विदेश में जाकर देश की नाक कटवा रही हो ऐसी ऊर-जुलूल हरकतें करके। एक हबीबी तो जेल में है तेरे लगाए हुए झूठे इल्जाम में। इस बेचारे को तो बक्श दो।’

तीसरे ने लिखा, ‘इस हबीबी को तो अपने पर्स में रख लोगी। ‘ चौथे ने लिखा, ‘लगता है अब ये भी जेल में जाएगा। आदिल के जैसे।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘सेख साब ये नौटंकी को इंडिया मत आने जेना आप रख लेना अपने पास।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

Leave a comment