RAKHI SAWANT: 'कभी भी मत करना...'आदिल की यादें नहीं छोड़ रही राखी सावंत का पीछा, साझा की पुरानी फोटो

RAKHI SAWANT: 'कभी भी मत करना...'आदिल की यादें नहीं छोड़ रही राखी सावंत का पीछा, साझा की पुरानी फोटो

Rakhi sawant: राखी सावंत...बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन अपनी निजी लाइफ को धीरे-धीरे पटड़ी पर ला रही है लेकिन आदिल की यादें उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। शायर यहीं वजह है कि राखी ने एक के बाद एक दो आदिल के साथ दो फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही है।

दरअसल राखी सांवत ने पहली वीडिया साझा की है जिसमें वह सफेद और ब्लैक सूट में नजर आ रही है साथ ही आदिल भी उसके साथ नजर आ रही है जिसमें वह सफेद टी-सर्ट और नीली लॉवर डाला हुआ है। इस वीडियो में आदिल खुश होकर उससे कुछ पूछता है जिसके जबाव में राखी हां बोलती है और हां बोलते समय उसके चेहरे पर लंबी सी स्माइल भी नजर रही है। इस वीडियो के साथ राखी ने कुछ फोटोज भी डाली है जिसमें राखी और आदिल बैठे हुए नजर आ रहे है और अंकिता लोखंडे अपने पति के साथ उन्हें गिफ्ट देती है।

इस वीडियो में राखी ने एक रोती हुई महिला की आवाज लगा रखी है जिसमें वह कहती है कि जो सोचते है वैसे कभी भी इंसान नहीं मिलता है। इसके साथ ही राखी ने एक और वीडियो साझा की है। जिसमें वह फिर आदिल के साथ नजर आ रही है। इस वीडियो में दोनों ही ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहे है। इस वीडियो के साथ राखी ने आवाज लगाई है जिसमें सुनाई देता है कि कभी भी किसी के दिल के साथ नहीं खेलना चाहिए और ना ही जज्बात के साथ नही खेलना चाहिए। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखती है कि कभी भी मत करना…

Leave a comment