Paatal Lok 2 Review: रिलीज होते ही पाताल लोक ने मचाया तहलका, हाथी राम चौधरी और जूनियर अंसारी की केमिस्ट्री देख फैंस हुए दीवाने

Paatal Lok 2 Review: रिलीज होते ही पाताल लोक ने मचाया तहलका, हाथी राम चौधरी और जूनियर अंसारी की केमिस्ट्री देख फैंस हुए दीवाने

Paatal Lok 2 Review: अपने शानदार डेब्यू के पांच साल बाद, पाताल लोक प्राइम वीडियो पर दूसरे सीजन के साथ वापस आ चुका है। पाताल लोक भारत के सबसे बेहतरीन क्राइम ड्रामा में से एक है। नागालैंड के धुंधले, रहस्यमय परिदृश्यों और दिल्ली के अराजक फैलाव के बीच सेट, यह 8 एपिसोड का सीक्वल मानवीय स्थिति के सबसे अंधेरे कोनों की खोज करता है। जबकि सिस्टमिक भ्रष्टाचार और व्यक्तिगत उथल-पुथल पर अपनी टिप्पणी को गहरा करता है। सुदीप शर्मा द्वारा निर्मित और अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित, यह सीरीज अपने पूर्ववर्ती की विरासत को अधिक जटिलता, भावनात्मक भारीपन और डरावनी कहानी के साथ आगे बढ़ाती है। 

क्या है पाताल लोक की कहानी?

हाथी राम चौधरी यानी जयदीप अहलावत अभी भी जमनापार थाने में इंस्पेक्टर हैं। लेकिन उनका जूनियर अंसारी यहीं ईश्वाक सिंह ACP बन चुका है। नागालैंड में एक अहम समिट से पहले एक मर्डर हो जाता है। इसलिए ये मामला संवेदनशील है। ऐसे में हाथी राम चौधरी और जूनियर अंसारी दोनों इस मामले की जांच में जुट जाते है। लेकिन इस मर्डर केस को सुलझाने के चलते उनकी निजी जिंदगी में क्या उथल-पुथल होती है। ये सीरीज देखने पर ही पता चलेगा। इस सीरीज में जांच अपने तरीके से आगे बढ़ती है।

बता दें, पाताल लोक का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज किया गया था। जिसके बाद अब 2025 में इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ है। जो काफी कमाल का है। इसी के साथ नागालैंड की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, बेकार की हीरोपंती नहीं, लाउड म्यूजिक नहीं, फालतू के सेक्स सीन भी नहीं है। लेकिन इसमें गालियों का इस्तेमाल जरूर किया गया है।

कैसी है कलाकारों की एक्टिंग? 

पाताल लोक के दूसरे सीजन में सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर किरदारों को सच में सजीव कर दिया है। जयदीप अहलावत आज के दौर के सबसे शानदार एक्टर्स में से एक हैं। कई बार मुझे लगता है कि उनमें इरफान जैसा करिश्मा है। यहां वो वैसे ही लगे जैसे 5 साल पहले लगे थे. बिल्कुल हाथी राम चौधरी, अपने अंदाज, बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग्स से दिल जीत लेने वाले, यहां उनका काम कमाल है, वो दबंग सिंघम या सिंबा नहीं हैं लेकिन उनसे भी कमाल हैं क्योंकि वो हाथी राम चौधरी हैं।

अविनाश अरुण धावरे का डायरेक्शन काबिले तारीफ है। उन्होंने पाताल लोक की आत्मा को जिंदा रखा। पाताल लोक 2 के साथ प्राइम वीडियो एक और बेहतरीन फ्रैंचाइज़ी को नए स्तर पर ले जाएगा। यह खासियत केवल प्राइम वीडियो के पास है कि वह अपनी फ्रैंचाइज़ीज़ को हर साल रिवाइव करता है और हर बार दर्शकों को नए और रोमांचक अनुभवों से जोड़ता है। पाताल लोक 2 के आने से 2025 में प्राइम वीडियो फिर से अपने कंटेंट को एक नई ऊंचाई पर लेकर जाएगा।

Leave a comment