Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पेरेंट्स पर विवादित मजाक के बाद अब कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स

Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पेरेंट्स पर विवादित मजाक के बाद अब कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स

Ranveer Allahbadia Apology: कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की एक विवादित टिप्पणी के बाद वह सुर्खियों में आ गए थे। रणवीर ने शो में पेरेंट्स के इंटीमेट लाइफ पर एक विवादास्पद कमेंट किया था, जिसके बाद यह मामला बढ़ गया। अब, उन्होंने इस पर माफी मांगी है और शो के मेकर्स से उस हिस्से को हटाने की अपील की है।

रणवीर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, "मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने कहा। मुझे अफसोस है। मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि वह फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, मैं सिर्फ माफी मांगने के लिए यहां हूं।" उन्होंने कहा कि वह भविष्य में इस तरह के बयान नहीं देंगे और सुधारने का वादा किया।

रणवीर ने आगे कहा,"मैं सिर्फ माफी मांगने के लिए यहां हूं। यह मेरी ओर से गलती थी, और मैं परिवार के बारे में कभी भी किसी तरह की अनादर नहीं करना चाहता।" वहीं अब रणवीर ने शो के मेकर्स से वीडियो के उस असंवेदनशील हिस्से को हटाने की भी अपील की।

क्या था विवाद का कारण?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर ने शो में पेरेंट्स के इंटीमेट लाइफ पर टिप्पणी की, जो कई दर्शकों को आपत्तिजनक लगी। इसके बाद, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत की गई। मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

NHRCका संज्ञान

माफी के बावजूद, इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी संज्ञान लिया है। NHRC ने यूट्यूब को पत्र लिखकर इस मामले पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

रणवीर इलाहाबादिया का यह मामला अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है, औरयह देखना होगा आगे क्या कदम उठाए जाएंगे।

Leave a comment