
 

south cinema:साउथ सिनेमा के स्टार एक्टर नितिन रेड्डी आज अपनी 40वां जन्मदिन मना रहे है। नितिन एक राजनेता के बेटे है और कम ही उम्र मे उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना खास पहचान बना ली है। इतना ही नहीं साउथ सिनेमा में नितिन का सिक्का चला है। उन्होंने काफी एक्शन फिल्में की है जिसमें उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने है।
बता दें कि नितिन रेड्डी ने अपनी करियर की शुरूआत जयम फिल्म से की थी और कुछ ही सालों में उन्होंने काफी नाम कमा लिया। इतना ही नहीं नितिन रेड्डी को बेस्ट मेल डेब्यू में साउथ फिल्मफेकर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। एक्टर की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने तेलुगू फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं और कई सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं।
उन्होंने 'Ishq', 'Gunde Jaari Gallanthayyinde', 'Heart Attack', 'Chinnadana Nee Kosam', 'A Aa', 'Srinivasa Kalyanam' और 'Bheeshma' जैसी फिल्में कीहैं। इन फिल्मों में नितिन रेड्डी ने उत्कृष्ट अभिनय किया है और उन्हें दर्शकों और प्रशंसकों द्वारा पसंद किया जाता है। एक्टर की फिल्मों को आप यूट्यूब पर देख सकते है।

Leave a comment