Bollywood : सना सईद ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, निभा चुकी हैं शाहरुख खान की बेटी का किरदार

Bollywood : सना सईद ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, निभा चुकी हैं शाहरुख खान की बेटी का किरदार

नई दिल्ली: फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की छोटी अंजलि यानी सना सईद ने सगाई कर ली है। न्यू ईयर के दिन सना को उनके बॉयफ्रेंड ने प्रपोज़ किया, जिसके बाद उन्होंने सगाई कर ली। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की। सना सईद अपने बॉयफ्रेंड साबा वॉनर (Csaba Wagner) को लंबे समय से डेट कर रही थीं।
 
सना ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें साबा वॉनर घुटनों पर बैठकर सना सईद को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। ऐसा प्रपोजल देख सना सईद खुशी से झूम उठती हैं। वह बॉयफ्रेंड को गले लगा लेती हैं और उनकी गोद में बैठ जाती हैं। इस वीडियो को शेयर कर सना सईद ने साथ में रिंग, दिल और लव वाला इमोजी बनाया है। 
 
करण जौहर की फिल्म "कुछ कुछ होता है" में सना ने क्यूट अंजलि का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म में सना यानी अंजलि अपने पापा शाहरुख खान यानी राहुल खन्ना की दूसरी शादी कराने के मिशन पर निकली थीं और वो उस मिशन में कामयाब भी हुई थीं। 
 
आपको बता दें कि साबा और सना काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। साबा वॉनर हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं और लॉस एंजेलिस में रहते हैं। सना ने 'कुछ कुछ होता है' के बाद 'बादल' और 'हर दिल जो प्यार करेगा' जैसी फिल्मों में काम किया था। वह बाद में 'लो हो गई पूजा इस घर की' और 'बाबुल का आंगन छूटे ना' जैसे टीवी शोज में भी काम किया। वह 'झलक दिखला जा', 'नच बलिए 7' और 'खतरों के खिलाड़ी 7' जैसे रिएलिटी शोज भी दिखाई दें चुकी हैं।
 

Leave a comment