
Cancer Awareness:बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री महिमा चौधरी कैंसर सर्वाइवर हैं। 2022 में महिमा ने खुलासा किया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर था। इसके बाद से ही उन्होंने लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का काम शुरू किया। हाल ही में यंग वुमेन ब्रेस्ट कैंसर कॉन्फ्रेंस 2025 में महिमा ने अपनी कैंसर जर्नी के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वे ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं।
कैसे पता चला कैंसर का
महिमा ने बताया कि उन्हें यह बीमारी नॉर्मल हेल्थ चेकअप के दौरान पता चली। उन्हें इसके कोई स्पष्ट लक्षण महसूस नहीं हुए थे। महिमा का कहना है कि कैंसर शुरुआती दौर में पहचानना मुश्किल होता है और केवल जांच से ही इसका पता चल सकता है। उन्होंने सभी महिलाओं को सलाह दी कि वे नियमित रूप से ब्रेस्ट कैंसर की जांच करवाएं ताकि बीमारी का समय पर पता चल सके और इलाज जल्दी शुरू हो सके।
महिमा की सलाह और प्रेरणा
महिमा ने कहा कि कैंसर का पता चलना उनके लिए बहुत शॉकिंग था, लेकिन अब वह चाहती हैं कि उनकी जर्नी दूसरों के लिए प्रेरणा बने। उनका कहना है कि शरीर हमेशा बीमार नहीं लगता और लक्षण न होने पर भी जांच जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में कैंसर के इलाज और दवाओं में काफी सुधार हुआ है। अब कई दवाइयां सस्ती मिलती हैं और कंपनियां मदद भी कर रही हैं। महिमा ने यह भी कहा कि दूसरों की स्टोरीज सुनकर उन्हें खुद हौसला मिला।
वर्कफ्रंट और आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो महिमा चौधरी जल्द ही फिल्मों द सिग्नेचर और दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी में नजर आएंगी। एक समय में महिमा बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार रही हैं। उन्होंने परदेस, धड़कन, लज्जा, और बागबान जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। आज वह न केवल फिल्मों में वापसी कर रही हैं, बल्कि अपनी जर्नी और जागरूकता से लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन चुकी हैं।
Leave a comment