‘कपड़े पहनकर बात कर....’, क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन ने नेहल पर की भद्दी टिप्पणी

‘कपड़े पहनकर बात कर....’, क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन ने नेहल पर की भद्दी टिप्पणी

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस के घर पर आए दिन कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिलता रहता है। लेकिन इस बार शो के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि चर्चा एंटरटेनमेंट की गलियों से निकलकर क्रिकेट की दुनिया के सितारे के घर तक पहुंच गई। दरअसल, हाल के एपिसोड में दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने नेहल को कुछ ऐसा कह दिया कि पूरे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।

Bigg Boss के घर में मालती की बदतमीजियां आए दिन बढ़ती जा रही हैं। इतना ही नहीं उनकी मनमानी का खामियाजा घरवालों को अपने राशन में कटौती कर भुगतना पड़ा। हाल के एपिसोड में देखा जा रहा है कि अब मालती ने नेहल के कपड़ों को लेकर एक भद्दा कमेंट किया। उनके इस कमेंट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

मालती की हरकत से घरवालों को भुगतना पड़ा नुकसान

बिग बॉस के हालिया टास्क में घरवालों को एक टेडी बियर के साथ सावधानी से खेलना था — नियम था कि वह ज़मीन को नहीं छूना चाहिए। लेकिन मालती चाहर ने इस नियम को नज़रअंदाज़ करते हुए जानबूझकर टेडी बियर को फर्श पर फेंका और कई बार उसे घर की चीज़ों से भी टच कराया। उनकी इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत की वजह से बिग बॉस ने घर के राशन में 11 चीज़ों की कटौती कर दी। इसके बाद पूरे घर का माहौल मालती के खिलाफ हो गया और सदस्य खुलकर उनके व्यवहार की आलोचना करने लगे।

नेहल से तीखी बहस, भद्दे कमेंट से माहौल गरमाया

राशन कटौती के बाद जब बिग बॉस ने सज़ा की घोषणा की, तो मालती न केवल गलती मानने से इनकार करती नज़र आईं, बल्कि उन्होंने उल्टे घरवालों पर ही गुस्सा उतारना शुरू कर दिया। बात यहीं नहीं रुकी — उन्होंने घर की कैप्टन नेहल के पहनावे पर अशोभनीय टिप्पणी कर दी। मामला तब बढ़ा जब नेहल हलवा बनाने को लेकर सबको शांत रहने की बात कहती हैं, और मालती उसपर भी कटाक्ष कर देती हैं। उनकी इस टिप्पणी से नेहल चिढ़ जाती हैं और दोनों के बीच जमकर बहस हो जाती है।

बसीर और कुनिका ने जताई नाराज़गी

मालती की टिप्पणी पर बसीर भी अपना आपा खो बैठते हैं। उन्होंने मालती को फटकारते हुए कहा, "तुम कैसी बेहूदा बातें करती हो?" मालती ने जवाब दिया कि उन्होंने भी कपड़े नहीं पहने हैं, जिससे माहौल और भड़क गया। जब बसीर ने उन्हें घर छोड़ने तक की बात कह दी, तो मालती और भी आक्रामक हो गईं। नेहल और अभिनेत्री कुनिका सदानंद भी मालती के व्यवहार से बेहद नाराज़ दिखीं। अब घर का माहौल पूरी तरह से मालती के खिलाफ हो गया है, और सोशल मीडिया पर भी उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उनके बोलचाल का तरीका और लगातार हो रहे झगड़े दर्शकों को भी रास नहीं आ रहे।

Leave a comment