मंदिर के बाहर Bigg Boss की इस हसीना से हुई छेड़छाड़, एक्ट्रेस बोली- पूरी तरह ढकी थी फिर भी...

मंदिर के बाहर Bigg Boss की इस हसीना से हुई छेड़छाड़, एक्ट्रेस बोली- पूरी तरह ढकी थी फिर भी...

Bigg Boss:‘बिग बॉस 18’ फेम और साउथ फिल्मों की अभिनेत्री एडिन रोज एक दर्दनाक हादसे का शिकार हुईं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि सुबह करीब 7 बजे, जब वो एक मंदिर के बाहर खड़ी थीं, तभी एक अनजान शख्स ने उन्हें छेड़ दिया। एडिन ने बताया कि वो उस वक्त सूट पहने हुई थीं और पूरी तरह ढकी थीं, फिर भी आरोपी ने उन्हें परेशान किया।

एडिन का वायरल वीडियो और उनका दर्द

एडिन ने वीडियो में कहा, “ये दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या है। मैं मंदिर के सामने थी, लेकिन फिर भी उस आदमी ने मुझे तीन बार टकराया, मुझे छुआ और यहां तक कि कोई लव सॉन्ग भी गाने लगा।” अभिनेत्री ने बताया कि वहां मौजूद कुछ फैन सेल्फी ले रहे थे, जिन्होंने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली। एडिन ने कहा कि उस वक्त उन्हें गुस्सा आया, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और सम्मान बनाए रखा।

फोटोग्राफर ने आरोपी को जड़े थप्पड़

वीडियो में एडिन मंदिर के एक व्यक्ति से मदद मांगती दिखती हैं। कुछ देर बाद उनका फोटोग्राफर वहां पहुंचता है और आरोपी को पकड़कर कई थप्पड़ मारता है। आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा, “मारो, गलती की है।” इस पर एडिन ने कहा कि ये वाकई बहुत शर्मनाक और डराने वाली घटना है।

फैन्स के रिएक्शन और सोशल मीडिया पर बहस

वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने गुस्सा जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा, “OMG! एडिन आपको खुद उसे एक थप्पड़ लगाना चाहिए था।” दूसरे ने कहा, “इसलिए कहा जाता है कि अरब देश इन मामलों में ज्यादा सुरक्षित हैं।” कई लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर भारत में महिलाएं खुद को कब सुरक्षित महसूस करेंगी।
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो एडिन रोज ‘बिग बॉस 18’ से चर्चा में आई थीं। वो तेलुगू फिल्म‘रावणासुरा’ और तमिल फिल्म‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ में स्पेशल डांस नंबर कर चुकी हैं।

Leave a comment