कन्नड़ भाषा विवाद पर कमल हासन को हाईकोर्ट की फटकार, कहा - आप कमल हासन हो, लेकिन हद में रहो

कन्नड़ भाषा विवाद पर कमल हासन को हाईकोर्ट की फटकार, कहा - आप कमल हासन हो, लेकिन हद में रहो

Karnataka HC On Kamal Haasan: साउथ सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार कमल हासन एक बार फिर विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रचार के दौरान कन्नड़ भाषा को लेकर एक बयान दिया था। जिस पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई है। इस मामले में कोर्ट ने कहा 'आप भले ही कमल हासन हों, लेकिन आपको किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है।'

क्या है पूरा मामला?

बता दें, यह पूरा मामला 25मई को चेन्नई में साउथ एक्टर कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च इवेंट से शुरू हुआ। इस इवेंट में कमल हासन के साथ कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार भी मौजूद थे। कमल हासन ने शिवराजकुमार का जिक्र करते हुए कहा 'मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल है। आपकी कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है। इसलिए आप भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं।'

कमल हासन के इस बयान को कन्नड़ समुदाय ने अपनी भाषा और संस्कृति का अपमान माना। जिसके बाद कई संगठनों ने कमल हासन से माफी की मांग की। बेंगलुरु, मैसूर और हुबली जैसे शहरों में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। इतना ही नहीं कुछ जगहों पर उनके पोस्टर तक जलाए गए।

कर्नाटक हाईकोर्ट की सुनवाई

विरोध-प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि उनके खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका तक दायर हो गई। इसी याचिका की सुनवाई मंगलवार 03जून को जस्टिस एम. नागप्रसन्ना की बेंच ने की। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हासन के माफी न मांगने के रवैये पर सख्त नाराजगी जताई। जस्टिस नागप्रसन्ना ने कहा 'आप कमल हासन होंगे। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं। अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब यह नहीं कि आप कुछ भी बोल सकते हैं।' इसके अलावा कोर्ट ने यह भी पूछा 'क्या आप इतिहासकार हैं? भाषा की उत्पत्ति जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बोलने से पहले आपको सावधानी बरतनी चाहिए।'

'ठग लाइफ' पर मंडरा रहा खतरा

बता दें, 'ठग लाइफ' 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस विवाद ने फिल्म की रिलीज को कर्नाटक में खतरे में डाल दिया है। कर्नाटक सरकार और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने कमल हासन की टिप्पणी के विरोध में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की धमकी दी थी।

Leave a comment