हेरा फेरी 3 और वेलकम 3 को लेकर हुआ बड़ा ऐलान!, जानें फिल्म से जुड़ी अहम बातें

हेरा फेरी 3 और वेलकम 3 को लेकर हुआ बड़ा ऐलान!, जानें फिल्म से जुड़ी अहम बातें

नई दिल्ली: बॉलीवुड ने दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक से बढ़कर फिल्में दी है। इन्हीं फिल्मों में से दो फिल्म हेरा फेरी औऱ वेलकम है, जिन्हें दर्शकों के द्वारा काफी प्यार दिया गया था। फैन्स को इन फिल्मों के अगले पार्टस का बेसब्री से इंतजार है और ऐसे में अब इनसे जुड़ी एक अपडेट्स सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि बहुत जल्द यह फिल्में एक बार फिर पर्दे पर उतर सकती है।

दरअसल, मशहूर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने इस फिल्म के अगले पार्ट को बनाने का फैसला कर लिया है। साल 2023 में फिल्म की शुरुआत हो जाएगी, हालांकि इस पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक फिरोज नाडियाडवाला अपने सभी उधार पूरे कर हेरा फेरी 3 पर काम शुरू करना चाहते है। इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही वो वेलकम 3 पर भी काम शुरू करने वाले है। इसके अलावा प्रोड्यूसर आनंद पंडित से बातचीत कर रहे हैं और इस कोशिश में हैं कि परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को ही फिर से कास्ट कर तीसरा पार्ट बनाया जाए।

वहीं इस बारे में अब तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक सितंबर से अक्टूबर के महिने में इस बारे में घोषणा कर दी जाएगी। इस फिल्म को प्रियदर्शन नहीं बल्कि कोई और बड़ा निर्देशक डायरेक्ट कर सकता है। इसके साथ वेलकम 3 को फिरोज अकेले ही प्रोड्यूस करेंगे और एक बार फिर फिल्म में अनिल कपूर और नाना पाटेकर जलवा बिखेरते दिखेंगे।

Leave a comment