
Bollywood: बिग बॉस 14वें सीजन के पॉपुलर कपल एजाज और पवित्र अक्सर पने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने रहते है। दोनों दो साल से रिलेशनशिप में है और जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। इस बात का खुलासा खुद एजाज ने किया है। एजाज ने कहा कि हमारी शादी की तारीख तय करनी बाकी है।
एजाज ने एक इंटरव्यू में एजाज ने अपनी शादी को लेकर बताया कि उनकी और पवित्रा की शादी एकदम कंफर्म है और बस तारीख ही अनाउंस करना ही बचा है। वह चाहते हैं कि उनकी शादी में उनका पूरा परिवार शामिल हो, लेकिन पवित्रा का मानना है कि एजाज ऐसा करने में कामयाब नहीं होंगे क्योंकि उनके पास ऐसा करने का समय ही नहीं हैं। वह काफी व्यस्त रहते हैं।
एजाज ने कहा, ‘शादी के लिए हमें काफी तैयारियां करने की जरूरत है। मैं चाहता हूं कि यह एक फंक्शन हो भले ही यह इतना बड़ा सेलिब्रेशन न हो, लेकिन हमारा परिवार इसमें शामिल जरूर हो। मैं जब भी इस बारे में सोचता हूं। इसपर पवित्रा कहती हैं क्या बात है हमें कभी समय नहीं मिलने वाला है, चलो बस इस काम को पूरा करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं चाहता हूं कि मेरा परिवार और करीबी दोस्त वहां हों। तो हम इसे पूरा करने के लिए कोई बीच का रास्ता ढूंढ़ लेंगे।’
Leave a comment