CARRY ON JATTA 3 ने रचा इतिहास, पंजाबी फिल्म ने 100 करोड़ के कलेक्शन को किया पार

CARRY ON JATTA 3 ने रचा इतिहास, पंजाबी फिल्म ने 100 करोड़ के कलेक्शन को किया पार

ENTERTAINMENT: पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 (Carry On Jatta 3) इन दिनों काफी चर्चाओ में है। वहीं फिल्म को लेकर खुशखबरी सामने आई है कि कैरी ऑन जट्टा ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पर गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की फिल्म ने इतिहास रच दिया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कैरी ऑन जट्टा 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया- कैरी ऑन जट्टा 3 ने इतिहास रच दिया है। दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर में इस फिल्म ने बेंचमार्क सेट कर दिया है। फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

बता दें कि कैरी ऑन जट्टा सीरीज की ये तीसरी फिल्म है। फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में आया था। दूसरा 2018 में और अब तीसरा 29 जून को रिलीज हुआ है। फिल्म को रिलीज हुए एक महीना होने वाला है और ये 100 करोड़ के क्लब में एंटर कर गई है। गिप्पी और सोनम की जोड़ी से लोग बहुत इंप्रेस हुए है।

Leave a comment