
ENTERTAINMENT: बॉलीवुड के दो सितारें इन दिनों चर्चा में बने हुए है सलमान खान (Salman Khan) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)। बता दें कि दोनों ही अच्छे हैं, लेकिन कहा जाता है कि पहले ये दोनों एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे। इतना ही नहीं सुष्मिता सेन तो सलमान के साथ पर्दे पर काम करना ही नहीं चाहती थीं, इसकी वजह का खुलासा सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया।
एक-दूसरे को नहीं करते थे पसंद
भाईजान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सुष्मिता सेन पहली मुलाकात में उनके साथ काफी रूड थीं। उन्होंने सुष्मिता को डेविड धवन की 'बीवी नंबर 1' के सेट पर इंतजार करवाया। जब वो दो घंटे देरी से पहुंचे और सुष्मिता से अपना परिचय दिया, तो उन्होंने अच्छे से उसका जवाब नहीं दिया।
कहां हुई थी सलमान-सुष्मिता की पहली मुलाकात
सुष्मिता के बारे मेंसलमान ने कहा, 'एक दिन मैं शूटिंग के पहले दिन, 11बजे सेट पर देर से पहुंचा था। सुष्मिता सेन सुबह 9बजे से वहीं थीं। ये पहली बार था जब मैं सुश से मिला और मैंने मिलते ही उनसे कहा 'हाय आप कैसे हैं सुश? और वो सिर्फ हाथ हिला कर, हुह करते हुए वहां से चली गईं।
सलमान खान ने आगे बताया, तो मैं मुड़ा और डेविड धवन से पूछा,उसकी समस्या क्या है, यार? वो मुझे एटिट्यूड क्यों दे रही है? वो कहते हैं,वो यहां 9बजे से मेकअप के साथ तैयार हैं यानी उसे 7बजे उठना था। उसके बाद मैंने कहा 'वह मेरी समस्या नहीं है। मैंने तुमसे कहा था कि मैं 11-11:30के आसपास आउंगा। वो हमारी पहली मुलाकात थी।
कैसे बने अच्छे दोस्त
उनकी और सुष्मिता की दोस्ती कैसे शुरू हुई इसके बारे में भाईजान बताते है कि एक्ट्रेस की किस खूबी ने उन्हें इंप्रेस किया। मुझे सुष्मिता की एक बात बहुत पसंद है, वो ये है कि उसका दिल बहुत बड़ा है। मुझे याद है कि जब हम मियामी में 'बीवी नंबर 1' की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने खुद एक लिमोजिन किराए पर ली और अपना पूरा स्टाफ लेकर एक नाइट क्लब में चली गईं।
उन्होंने वहां सबसे अच्छा शैम्पेन और सबसे खाना मंगाया। इन सभी चीजों से फिल्म की पूरी टीम काफी खुश थी। बस इसी के बाद से सलमान खान और सुष्मिता सेन का दूसरे के लिए विचार पूरी तरह से बदल गया और ये दोनों अच्छे दोस्त हो गए। सलमान का ये वीडियो मैसेज 'जीना इसी का नाम है' शो के एक पुराने एपिसोड में दिखाया गया था, जिसे दिवंगत अभिनेता फारूक शेख ने होस्ट किया था और सुष्मिता उसमें बतौर गेस्ट मौजूद थीं।
Leave a comment