‘वो ग्रेटेस्ट होंगे,लेकिन मैं ग्रेटेस्ट से...’ऑन कैमरा BIG B को लेकर शाखरुख खान ने कही थी ये बात, बाद में मांगी माफी

‘वो ग्रेटेस्ट होंगे,लेकिन मैं ग्रेटेस्ट से...’ऑन कैमरा BIG B को लेकर शाखरुख खान ने कही थी ये बात, बाद में मांगी माफी

Shah Rukh Khan On Amitabh Bachchan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार है। दोनों एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते है। लेकिन कहते है ना कि कितना ही बड़ा क्यों ना हो। गलती हर किसी से हो जाती है। ऐसे में एक किस्सा सामने या है जिसमें कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को ऑन कैमरा कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद एक्टर को मांगी मांगनी पड़ी थी।

दरअसल कई साल पहले शाहरुख ने शो आपकी अदालत में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन की महानता पर कमेंट कसा था। उस वक्त शाहरुख से बिग की महानता को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर शाहरुख ने कहा था कि वो ग्रेटेस्ट हो सकते हैं लेकिन मैं ग्रेटेस्ट से थोड़ा बेहतर हूं। इसके बाद फिल्म फैन (Fan) के प्रमोशन के दौरान जब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आपकी अदालत में दोबारा शिरकत की थी।

तब इस मसले पर कहा था कि- बचपना था उस समय और बचपनें ऐसी बातें हर कोई कर देता है। बच्चा समझ कर माफ कर दें। मैं सबको को बोलूंगा की अपने ऊपर भरोसा रखें लेकिन उस जवानी की उम्र में ऐसा थोड़ा बहुत ओवर कॉन्फिडेंस होता है और आदमी गलती कर देता है। लैक ऑफ एजुकेशन के चलते मैंने शायद ऐसा कहा होगा।

Leave a comment