नवाबी स्टाइल में घर पहुंचे सैफ अली खान तो मचा बवाल, शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उठाए सवाल

नवाबी स्टाइल में घर पहुंचे सैफ अली खान तो मचा बवाल, शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उठाए सवाल

Saif Ali Khan Discharge: गुरुवार 16 जनवरी की आधी रात को बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ। इस हमले में उन्हें गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास गहरी चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें दो बड़ी सर्जरी से गुजरना पड़ा। लेकिन अब पांच दिनों बाद सैफ लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

हॉस्पिटल से निकलने के बाद सैफ चलने-फिरने में बिल्कुल फिट नजर आए। ऐसे में सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इसी बीच, शिवसेना (शिंदे) लीडर संजय निरुपम का पोय्ट सामने आया है। जिसमें उन्होंने सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर सवाल उठाए है।

शिवसेना नेता ने उठाए सवाल

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सोशल मीडिया के जरिए सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा 'डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5इंच अंदर तक चाकू घुसा था। लगातार 6घंटे ऑपरेशन चला। यह सब 16जनवरी की बात है।' उन्होंने हैरानी जताई कि केवल पांच दिनों में एक्टर को अस्पताल से छुट्टी कैसे मिल गई?

संजय निरुपम ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि सैफ स्वस्थ रहें। जब हमला हुआ तो पूरी मुंबई पर सवाल खड़ा कर दिया। इसके अलावा सरकार पर भी सवाल उठाए गए। लेकिन जब वो हॉस्पिटल से बाहर आए, तो हमारे मन में कुछ सवाल आए। उन्होंने कहा कि 5दिन में कोई इतना ठीक हो सकता है क्या? अस्पताल ने कहा कि सैफ लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचे थे। सैफ का वो CCTV फुटेज कहां है? क्या नाबालिग बच्चा अपने बाप को लेकर अस्पताल जा सकता है?

बता दें, सैफ अली खान को मंगलवार शाम को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वो मुस्कुराते हुए पैपराजी को ग्रीट करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सैफ के घर के बाहर का है। उन्होंने बिल्डिंग में अंदर घुसने से पहले पैप्स को देखकर हाथ जोड़े और कहा कि मैं ठीक हूं। फिर वो अंदर चले गए।

Leave a comment